डबल बैटरी के साथ रेंज डबल, Ola को डुबाने आई Komaki की ये नई स्कूटर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

डबल बैटरी के साथ रेंज डबल, Ola को डुबाने आई Komaki की ये नई स्कूटर

Komaki LY Pro


Electric Scooter : Komaki ने देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एलवाई प्रो (Komaki LY Pro) को लांच कर दिया है। आपको बता दें कि Komaki एक EV स्टार्टअप है।

कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा है। इसका परफॉरमेंस काफी बेहतर है और इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.37 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में पेश किया है।

Komaki LY Pro के बैटरी पैक की डिटेल्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 62V, 32Ah क्षमता वाला लिथियम आयन डुअल बैटरी पैक उपलब्ध कराया है। यह एक रिमूवेबल बैटरी पैक है। इसके साथ आपको 3000W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर मिल जाती है।

इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर का उपयोग करके इसके बैटरी पैक को 4 घंटे 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Komaki LY Pro के रेंज और स्पीड की डिटेल्स

कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY Pro के रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिंगल बैटरी वेरिएंट में आपको 80 से 85 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

इसके साथ ही डुअल बैटरी पैक वेरिएंट में आपको 160 से 180 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। वहीं इसे 62 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है।

इसमें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक के साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।

वहीं बेहतर सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को कंपनी ने लगाया है।

इसमें कंपनी ने एंटी स्किड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। जिससे इस स्कूटर को काफी स्मूथली चलाया जा सकता है।

Komaki LY Pro के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम, नेविगेशन, तीन राइडिंग मोड (ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो) जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, एएमपी कंट्रोलर, एलईडी फ्रंट विंकर्स भी देखने को मिल सकते हैं।