Royal Enfield ने मचाई सनसनी, 4 नई बाइक्स से बाजार में लाएगी तूफान!
Royal Enfield New Bikes : Royal Enfield Classic 350 का बॉबर मॉडल बहुत ही जल्द लाया जाएगा। इस बाइक को Goun क्लासिक 350 के नाम से लांच किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में इस नाम का ट्रेडमार्क दायर किया है।
रॉयल एनफील्ड बहुत ही जल्द अपनी दी बाइकों को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। 350 सीसी सेगमेंट से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में आने वाली यह बाइक लोगों की पहली पसंद बनने वाली है।
इसमें क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन भी होने वाला है जिसका इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 650 सीसी वाली क्लासिक बाइक भी होगी।
Royal Enfield Classic 350 का बॉबर मॉडल
Royal Enfield Classic 350 का बॉबर मॉडल बहुत ही जल्द लाया जाएगा। इस बाइक को Goun क्लासिक 350 के नाम से लांच किया जा सकता है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में इस नाम का ट्रेडमार्क दायर किया है।
इसका लुक काफी माडर्न होगा। इसमें रेज्ड हेंडलबार और अपडेटेड एग्रोनॉमिक्स दी जाएगी। इस 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
नई Royal Enfield Classic 350
इस लिस्ट की मोस्ट पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 होने वाली है। इसका नया वेरिएंट बहुत ही जल्द लांच होने वाला है। इससे पहले 2021 में इसे लॉन्च किया गया था जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और अभी भी यह बाइक काफी अच्छा कर रही है। अब कंपनी से एक नया लुक देने वाली है जिसका इंतजार सभी ग्राहक को है।
Royal Enfield 650cc Bikes
रॉयल एनफील्ड अपनी दो नहीं 650 सीसी बाइक को भी लाने वाली है जिसमें क्लासिक 650 ट्विन और बुलेट 650 शामिल है। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा जिसकी टेस्टिंग फिलहाल यूरोप में चल रही है।
डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी अच्छी होने वाली है। इसमें एक राउंड एलइडी हेडलैंप, सिंगल पीस सीट, रियर व्हील क्रोम एक्सेंट और सिग्नेचर पायलट लैंप दिया जाएगा।