Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी अगली पीढ़ी की Royal Enfield Bullet 350, Yezdi की होगी अब छुट्टी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी अगली पीढ़ी की Royal Enfield Bullet 350, Yezdi की होगी अब छुट्टी

Royal Enfield


नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : रॉयल एनफील्ड ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी अगली पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) बाइक को लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट्स- मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में उतारा गया है। जिनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 1,73,562 रुपये, 1,97,436 रुपये और 2,15,801 रुपये है। मिलिट्री वेरिएंट में कंपनी लाल और काले रंग ऑफर कर रही है। वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको काले और मैरून रंग देखने को मिल जाएंगे।

Royal Enfield Bullet 350 के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित जे-सीरीज़ इंजन लगाया है। यह इंजन 349 सीसी का है और 6,100rpm पर 20.2bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको बता दें कि यही पावरट्रेन कंपनी मेटियोर 350 और हंटर 350 में भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 के सस्पेंशन सिस्टम

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक्स लगाए हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए आपको इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। तो वहीं इसके मिड-स्पेक और अपर-ट्रिम्स में कंपनी डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध कराती है। इसमें 100-सेक्शन का फ्रंट टायर और 120-सेक्शन का पिछला टायर लगाया गया है।

Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स

इसके एंट्री लेवल वेरिएंट यानी मिलिट्री वेरिएंट में ब्लैक एक्सेंट, सॉलिड-कलर टैंक, इंजन पर क्रोम और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है। तो वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में क्रोम-फिनिश्ड इंजन, ज्यादा क्रोम और गोल्ड 3डी बैजिंग, सिग्नेचर गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग, बॉडी-कलर्ड एलिमेंट्स और टैंक, रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस लगाया गया है।

इसके टॉप वेरिएंट में आपको मैट ब्लैक और ग्लॉस कलर स्कीम में टैंक मिलता है। जो देखने मे काफी आकर्षक लगता है। वहीं इसमें कोपा और गोल्ड 3डी बैजिंग, कोपा पिनस्ट्रिपिंग, ब्लैक्ड-आउट इंजन और कंपोनेंट्स, रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस भी कंपनी उपलब्ध कराती है।