Royal Enfield का घटेगा क्रेज, कम कीमत पर आएगी रोड किंग Yamaha RX100

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Royal Enfield का घटेगा क्रेज, कम कीमत पर आएगी रोड किंग Yamaha RX100

Yamaha RX100


Yamaha RX100 : भारत के वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री टू व्हीलर की होती है। जिसमें बजट सेगमेंट टू व्हीलर से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद टू व्हीलर हैं।

आज इस रिपोर्ट में हम आपको अपने समय की पॉपुलर बाइक यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) के बारे में बताएंगे। इस बाइक को पहली बार कंपनी ने देश के मार्केट में 1985 में लांच किया था।

हालांकि साल 1996 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था। उस समय यह बाजार में मौजूद सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक में से एक थी।

इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही कंपनी ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती थी।ऐसे में अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस पॉपुलर बाइक को अपडेटेड इंजन और नए लुक के साथ फिर से बाजार में उतारेगी।

इसमें कंपनी एलॉय व्हील्स देने वाली है। कंपनी की यह बाइक बजट सेगमेंट में आ सकती है। वहीं इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे 2025 या 2026 तक भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।

हालांकि कंपनी की तरफ से यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक के बाजार में लांच होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Yamaha RX100

कंपनी आने वाली अपनी इस नई बाइक में 2 स्ट्रोक इंजन की जगह पर सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दे सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगाया जाएगा।

जिसकी क्षमता 11 एचपी का अधिकतम पावर और 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की हो सकती है। इस इंजन के साथ आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।

इस बाइक के लुक को लेकर कई रिपोर्ट्स का कहना है कि यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक के डिज़ाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

ऐसे में इस बाइक के उसी पुराने डिज़ाइन में पेश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट कर सकती है।

इस बाइक में एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ ही एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें आपको डीआरएल भी मिल सकता है।