ग्राहकों की भीड़, बिक्री 1 लाख के पार! इस कंपनी के टू-व्हीलर ने मचाया धमाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ग्राहकों की भीड़, बिक्री 1 लाख के पार! इस कंपनी के टू-व्हीलर ने मचाया धमाल

Suzuki two-wheeler


भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से सुजुकी (Suzuki) के टू-व्हीलर की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बीते महीने यानी मई, 2024 में भी सुजुकी ने 1 लाख यूनिट से अधिक टू-व्हीलर की बिक्री की।

बता दें कि सुजुकी ने इस दौरान कुल 1,11,512 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में सुजुकी ने कुल 91,316 यूनिट टू-व्हीलर की थी। इस दौरान सालाना आधार पर सुजुकी के कुल टू-व्हीलर की बिक्री में 22.12 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई सुजुकी के टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री सहित एक्सपोर्ट के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी रही घरेलू बिक्री

अगर घरेलू बिक्री की बात करें तो सुजुकी ने मई महीने के दौरान कुल 92,032 यूनिट टू-व्हीलर बेच डाली। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई 2023 में सुजुकी ने कुल 67,040 यूनिट टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री की थी। इस दौरान सुजुकी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 37.28 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

हालांकि, इस दौरान सुजुकी के टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट 19.76 पर्सेंट तक घट गया। बता दें कि सुजुकी ने इस दौरान सिर्फ 19,480 यूनिट टू-व्हीलर की का एक्सपोर्ट किया।

72 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गया एक्सपर्ट

बता दें कि बीते महीने मासिक आधार पर भी सुजुकी के टू-व्हीलर की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि अप्रैल, 2024 में सुजुकी ने कुल 88,067 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। इस दौरान मासिक आधार पर सुजुकी के टू-व्हीलर की बिक्री में 4.50 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

जबकि मासिक आधार पर एक्सपोर्ट के मामले में भी बीते महीने ताबड़तोड़ तेजी देखी गई। बता दें कि अप्रैल, 2024 में सुजुकी ने सिर्फ 11,310 यूनिट टू-व्हीलर का निर्यात किया था। यानी कि इस दौरान मासिक आधार पर एक्सपोर्ट 72.24 पर्सेंट बढ़ गया।