एसबीआई लाया बंपर कमाई का मौका! जानें SBI Silver ETF के बारे में सबकुछ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

एसबीआई लाया बंपर कमाई का मौका! जानें SBI Silver ETF के बारे में सबकुछ

SBI Scheme


SBI Silver ETF Investment: देश में निवेश को लेकर लोग आगे आ रहे है, जिससे मार्केट में ऐसी-ऐसी खास स्कीम में निवेश कर रहे हैं, जो बंपर रिटर्न देने में आगे रहती है, जिससे यहां पर जबरदस्त कमाई का मौका मिल रहा है। ऐसे निवेशक तो जो लांग टर्म वेल्थ क्रिएशन की तलाश में हैं और ऐसे निवेश रिटर्न चाहते हैं, देश की सबसे बड़ी बैंक (SBI Silver ETF Investment) आप को बंपर मौका दे रही है।

दरअसल आप को बता दें कि एसबीआई सिल्वर ईटीएफ (SBI Silver ETF) एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया है, जिसमें निवेश करने की  5000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं, एसबीआई सिल्वर ईटीएफ के बारे में बता दें कि यग चांदी की प्राइस पर नज़र रखने वाली एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड स्कीम है।

एसबीआई सिल्वर ईटीएफ में ऐसे करें निवेश

एनएफओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा, जिससेएनएफओ क अवधि के दौरान न्यूनतम आवेदन राशि 5000 रुपये प्रति आवेदन कर सकते हैं, तो वही यह स्कीम अलॉटमेंट की तारीख से पांच कारोबारी दिनों के भीतर फिर से खुलेगी।

तो सामने आई जानकारी में एसबीआई म्यूचुअल फंड इस एसबीआई सिल्वर ईटीएफ का मुख्य रूप से अपनी एसेट का न्यूनतम 95-100% चांदी और/या चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में और 5% तक सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करेगी।

जानिए क्या है Silver ETF

आप को बता दें कि सालों से पैसा लगाने के लिए निवेशकों का सबसे पसंदीदा गोल्ड (Gold Investment) रहा है, जिससे अब गोल्ड की तर्ज पर ही बाजार में सिल्वर ईटीएफ का भी ऑप्शन (Silver ETF Option) आ गया है, जिससे यहां पर निवेश कर कमाई का ऑप्सन देखा जा सकता है।

तो वही बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद अब सिल्वर ईटीएफ में निवेश  करने के लिए मौका मिल रहा है, जिससे देश में कई कंपनियों ने सिल्वर ईटीएफ भी लॉन्च (Silver ETF Launched) किए है, जिससे आप को अभी सबीआई सिल्वर ईटीएफ (SBI Silver ETF) में निवेश करने का मौका मिल रहा है। जिसे एसबीआई म्यूचुअल फंड के द्धारा लॉन्च किया गया है।