SBI FD: ब्याज दरों में बंपर इजाफा, अब FD करना हुआ और भी फायदेमंद!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SBI FD: ब्याज दरों में बंपर इजाफा, अब FD करना हुआ और भी फायदेमंद!

SBI Scheme


नई दिल्ली: भारत के बड़े बैंकों में गिने जाने वाला एसबीआई की तरफ से अब कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जहां लोग अमीर बनने का सपना साकार कर सकते हैं। आपके पास कोई काम नहीं और मालदार बनने की सोच रहे हैं तो आप एसबीआई में निवेश कर छ्प्परफाड़ कमाई करने का लाभ उठा सकते हैं जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है। एसबीआई में आप फिक्स्ड डिपॉजिट कर मौके का फायदा उठाना होगा, जिससे आपकी सब टेंशन खत्म हो जाएगी।

आप एसबीआई में निवेश कर मोटी इनकम प्राप्त कर सकते हैं जो मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है। बैंक ने तीन करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। बढ़े हुई नई दरें 15 जून 2024 से प्रभावी कर दी गई हैं। एसबीआई के निवेशक एफडी पर ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किस तरही की परेशानी नहीं होगी।

एसबीआई एफडी से संबंधित जरूरी बातें

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कुछ कास अवधिक की डिपॉजिट्स पर 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा बैंक ने 6 महीने यानी 180 दिनों से 210 दिनों तक और 211 दिनों से एक साल से कम पीरियड वाली एफडी पर ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं।

इसलिए जरूरी है कि एसबीआई में एफडी करने का आपके पास सुनहरा मौका है, जहां से ठीक ठाक ब्याज का फायदा प्राप्त कर सकते हैं। हाथ से अवसर निकाला तो फिर चूक जाएंगे, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

फटाफट जानें एसबीआई की एफडी दरें

एसबीआई में आप 7 दिन से 45 दिन के लिए एफडी करते हैं तो आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलेगा। इसके अलावा 46 से 179 दिन की एफडी करने पर आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन नागरिक को 6 फीसदी ब्याज का लाभ मिल जाएगा।

इसके साथ ही 180 से 210 दिन की एफडी करने पर आम लोगों को 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा। 211 से 1 की एफडी पर आम लोगों को 6.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 7 प्रतिशत का ब्याज मिल जाएगा। वहीं, एक से 2 साल की अफडी पर 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलेगा।