SBI Offer : सोना खरीदने के लिए अब ज्वेलर के पास जाने की जरूरत नहीं, ये बैंक बेच रहा है सबसे सस्ते दाम में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SBI Offer : सोना खरीदने के लिए अब ज्वेलर के पास जाने की जरूरत नहीं, ये बैंक बेच रहा है सबसे सस्ते दाम में

pic


देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) करोड़ों ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आपको खास ऑफर मिल रहा है.

आप 6 मार्च यानी कल से सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि इस ऑफर में आपको 10 ग्राम सोना कितने रुपये का मिल रहा है-

SBI ने किया ट्वीट

स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि सॉवरेन गोल्ड बांड के साथ अपने निवेश पर सुनिश्चित रिटर्न और सुरक्षा प्राप्त करें. इसके साथ ही एसबीआई ने 6 कारण बताएं है कि आपको क्यों सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाना चाहिए-

मिल रहे 6 बड़े फायदे

>> आपको इसमें एश्योर्ड रिटर्न की सुविधा मिलेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5% की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज छमाही आधार पर मिलेगा.

>> कैपिटल गेन टैक्स से राहत मिल जाएगी.

>> इस तरह के गोल्ड को संभाल कर रखने का कोई झंझट नहीं है.

>> इसके साथ ही किसी भी तरह की जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा.

>> सीधे आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगा SGB

>> लोन की सुविधा के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कितनी है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?

इस योजना के तहत सस्‍ता सोना 6 से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध रहेगा. इसके लिए इश्‍यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है.

कहां खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं.

कितने साल बाद मैच्योरिटी

Sovereign Gold Bond की मैच्योरिटी 8 साल की होती है. लेकिन पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर आप इस स्कीम से निकल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना होगा.