SBI की FD स्कीम मचा रही गदर, सिर्फ 1 बार पैसा जमा करने पर दे रही पूरे 21 लाख; जानें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SBI की FD स्कीम मचा रही गदर, सिर्फ 1 बार पैसा जमा करने पर दे रही पूरे 21 लाख; जानें डिटेल

Business News


SBI FD Scheme : एसबीआई देश की सबसे सरकारी बैंक में से एक हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को मालामाल करने के लिए खास तरह की स्कीम्स पेश कर रही है। जिसका लाभ उठाकर लोग मालमाल हो रहे हैं।

इस समय एसबीआई एक ऐसी एफडी पेश की जा रही हैं जिसमें निवेश कर कुछ ही सालों में लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस लेख में हम बात कर रहे हैं अगर एसबीआई में 10 सालों के लिए 10 लाख की एफडी कराते हैं तो होने वाली मैच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा। लेख को पूरा पढ़कर पूरी कैलकुलेशन जानें।

वहीं ब्याज दर की बात करें तो एसबीआई अपने साधारण निवेशकों को 5 साल से 10 सालों की एफडी कराते हैं तो इस पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है।

वहीं इसी अवधि पर सीनियर सिटीजन की बात करें तो यदि सीनियर सिटीजन 5 साल से 10 सालों की एफडी पर निवेश करते हैं। तो 7.50 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है।

इसी आधार पर साधारण ग्राहक 10 सालों के लिए 10 लाख की एफडी कराते हैं तो 10 सालों की मैच्योरिटी पर ब्याज से 9 लाख 5 हजार 558 रुपये प्राप्त होंगे।

यानि कि 10 लाख रुपये तक सिर्फ ब्याज से ही प्राप्त होंगे। इसका अर्थ है कि ब्याज और जमा राशि मिलाकर कुल 19 लाख 5 हजार 558 रुपये प्राप्त होंगे।

वहीं सीनियर सिटीजन इसी अवधि पर पैसा एफडी में जमा करते हैं तो 7.5 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल ब्याज के तौर पर 11 लाख 2 हजार 349 रुपये प्राप्त होंगे।

इसके बाद बुजुर्गों को मैच्योरिटी पर कुल 21 लाख 2 हजार 349 रुपये प्राप्त होंगे।