सपनों का स्कूटर, बजट में! TVS Jupiter सिर्फ 18,000 में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सपनों का स्कूटर, बजट में! TVS Jupiter सिर्फ 18,000 में

TVS Jupiter

Photo Credit: upuklive


TVS Jupiter : इसका माइलेज और फीचर्स भी काफी शानदार है. नए Scooter के सेकेंड हैंड मॉडल की सस्ते में खरीदारी कर पैसों की बचत पूरी कर सकते हैं. आप Tvs Jupiter Scooter की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.

देश के बड़े ऑटो कंपनियों (Auto Company) में गिने वाली TVS के वेरिएंट ग्राहकों के बीच में काफी पसंद किए जाते हैं. अगर आप Scooter की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में शुमार TVS Scooter को लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

इसका माइलेज और फीचर्स भी काफी शानदार है. नए Scooter के सेकेंड हैंड मॉडल की सस्ते में खरीदारी कर पैसों की बचत पूरी कर सकते हैं. आप Tvs Jupiter Scooter की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. कौड़ियों के दाम में खरीदने का सपनाा साकार कर सकते हैं. खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

TVS Jupiter Scooter काफी कम कीमत में खरीदें

मार्केट में तहलका मचा रही TVS Jupiter Scooter के पुराने मॉडल को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. OLX पर इस स्कूटर को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. TVS Jupiter Scooter को कुल 18,000 रुपये में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. यह स्कूटर अभी तक 1 लाख 20 हजार किलोमीटर तक चली हुई है.

स्कूटर की कंडीशन और फीचर्स भी एकदम शानदार हैं. सबसे खास बात की यह TVS Jupiter Scooter तीसरे ऑनर के पास है. आपने TVS Jupiter Scooter की खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे, जो अवसर बार-बार नहीं आते हैं.

TVS Jupiter Scooter का माइलेज

धाड़क TVS Jupiter Scooter को माइलेज भी एकदम दमदार रहने वाला है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इसे एक लीटर पेट्रोल में 53kmpl तक निर्धारित की गई है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इसके पुराने मॉडल का माइलेज भी दमदार रहेगा.

TVS Jupiter Scooter का प्राइस

युवाओं और लड़कियों के दिल पर राज कर रहा TVS Jupiter Scooter को शोरूम से खरीदने पर पूरी कीमत चुकानी होगी. एंजेसी में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62623 रुपये निर्धारित की गई है, जो किसी बढ़िया अवसर है. आपने TVS Jupiter Scooter को फाइनेंस प्लान पर खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.