Sheep Farming Business: इन बातों का रखें ध्यान, होगी मोटी कमाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Sheep Farming Business: इन बातों का रखें ध्यान, होगी मोटी कमाई

Sheep Farming Business


Sheep Farming Business: अगर आप पशुपालन करने का विचार बना रहे हैं। इन पशुओं में रखरखाव का कर्च कम आता हो साथ में मुनाफा भी तगड़ा मिलता हो। ऐसे में भड़ पालन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। भेड़ पालन में कम मेहनत और कम खर्च होता है।

आपको बता दें असल में भेड़ पालने के लिए महंगे आवास की आवश्यकता नहीं होती है और खाने पीना भी सरल होता है। इसके साथ में इसमें लाभ भी ठीक-ठाक मिलता है।

बहराल हर जानवर की तरह भेड़ों को पालने के लिए भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। भेड़ों की किस नस्ल से कैसे लाभ उठाया जा सकता है। भेड़ क्या खाती है आदि।

जानकारी के लिए बता दें भेड़ से निकलने वाली ऊन, मांस, दूध आदि का बिजनेस किया जा सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 20वीं पशु कैलकुलेशन के अनुसार, देश में 10.26 मिलियन भेड़ हैं।

भेड़ों की नस्लों से कमा सकते हैं लाभ

भेड़ की कई सारी प्रजातियां होती है। अगर दूध का बिजनेस करते हैं तो लोही, कूका, गुरेज लाभदायक हो सकती हैं, और मांस के बिजनेस के लिए हसन, नैल्लोर, जालौनी, मांड्या, शाहवादी, बजीरी प्रजाति की भेड़ लाभदायक हो सकती हैं। ऊन के बिजनेस के लिए बीकानेरी, बैलारी, चोकला, भाकरवाल, काठियावाड़ी, मारवाड़ भेड़ की प्रजातियां खास होती हैं।

भेड़ को पालना काफी आसान होता है। क्यों भेड़ें आकार में छोटी होती है। इनको कम जगह आराम से सिफ्ट किया जा सकता है। यहीं नहीं भेड़ें मौसम के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेती हैं। हर प्रकार की जलवायु में भेड़ों को पाला जा सकता है।

भेड़ पालन के समय किन बातों का रखें ध्यान

साधारण तौर पर भेड़ घास खाती हैं। लेकिन यदि आप लाभ के लिए इनका पालन करेंगे तो चाराई के अलावा, स्पेशल आहार का ध्यान रखना होगा। मेमनों के पैदा होने के बाद तीन दिन तक सिर्फ खीस दी जाती है।

इसके बाद मेमनों को हर रोज 250 ग्राम दूध दें। दो हफ्ते होने के बाद वह चारा और दाना खाने लायक हो जाएगी। गर्भवती होने पर ताकतवर खाना दें। फिर ब्यानें से कुछ दिन तक उसके दाने की मात्रा को कम रखें। मेमनों को जन्म देने के बाद उसे हल्का और दस्तावर दाना या फिर चारा दें।

वहीं दुधारू भेड़ को बेहतरीन आहार दें, जिससे उसका दूध का उत्पादन बढ़ें। बता दें कि 12X15 की जगह में आप 50 से 60 भेड़ों को पाल सकते हैं। भेड़ों के खुर नाजुक होता हैं तो कच्ची जगह पर ही रखें। भेड़ों को कोई बीमारी न हो इसके लिए टीकाकरण का स्पेशल ध्यान देना होगा।