Mahindra प्रेमी को झटका, बहुत ज्यादा बढ़ गई बेस्ट एसयूवी Thar की कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra प्रेमी को झटका, बहुत ज्यादा बढ़ गई बेस्ट एसयूवी Thar की कीमत

pic


इस मॉडल में आपको तीन वेरिएंट्स क्रमशः AX Diesel, LX Diesel और LX पेट्रोल देखने को मिल जाते हैं। इनकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 9.99 लाख रुपये रखी थी। जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.49 लाख रुपये तक जाती थी।

इस इंट्रोडक्टरी कीमत को कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू किया था। ऐसे में अब इसके LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। ऐसे में अब इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये थी।

हालांकि इसके बेस डीजल AX(O) और LX पेट्रोल AT की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। महिंद्रा थार रियर-व्हील-ड्राइव की कीमत की बात करें तो इसके AX (O) Diesel वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये तो LX Diesel वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। वहीं इसके LX Petrol AT वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 13.49 लाख रुपये रखी है।

Mahindra Thar RWD वर्जन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन क्रमशः एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज में उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत 4×4 वर्जन की तुलना में लगभग 4 लाख रुपये कम रखी गई है। इसमें आपको 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता। तो इसके 4X4 वर्जन में कंपनी 2.2-लीटर का इंजन उपलब्ध कराती है।

थार आरडब्ल्यूडी सब-4 मीटर वाहनों की कैटगरी में आ जाती है। जिससे इसमें आपको जीएसटी लाभ मिल जाता है। इसमें कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर करती है। इसकी क्षमता की बात करें तो यह 117bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसके टर्बो पेट्रोल RWD वेरिएंट को केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके 2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो इस इंजन की क्षमता 150PS की पावर और 320Nm का टार्क जनरेट करने की है।