Shubhadra Yojana : महिलाओं के लिए 10,000 रुपये का तोहफा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Shubhadra Yojana : महिलाओं के लिए 10,000 रुपये का तोहफा

Shubhadra Yojana

Photo Credit: upuklive


Shubhadra Yojana Applying Process: सेंट्रल गवर्नमेंट यानि कि केंद्र सरकार देश कि सभी महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम्स को चलाती हैँ। वहीं, महिला सशक्तिकरण को और भी अधिक बढ़ावा देने के लिए केंद्र कि सरकार काफी ज्यादा योगदान भी देती है। कई राज्य में सरकार महिलाओं को वभिन्न तरह कि और योजनाएं भी दे रहे हैँ।

बात करें अगर बीते महीने कि तो ओडिसा सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) के जन्मदिन पर सभी महिलाओं के लिए शुभद्रा योजना का एलान किया था। इस योजना के तहत सभी महिलाओं को साल भर में 10,000 रुपये दिये जाते हैँ।

ऐसे में जानते हैँ कि किन महिलाओं को मिलता है ये फायदा और कैसे कर सकती है आवेदन

बीते महीने ही ओडिसा राज्य कि सरकार ने इस योजना का प्रारंभ किया है। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर इस बेहतरीन सी योजना कि शुरुआत कि गई थी। अगर शुभद्रा योजना से फायदा प्राप्त करना चाहते हैँ भारत कि सरकार ने कुछ पत्रताएं भी शेयर कि हैँ। शुभद्रा योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो ओडिसा कि मूल निवासी होंगी। उम्र कि बात करें तो ये 21 साल से लेकर के 60 साल के बीच कि होनी चाहिए।

जो भी महिलाएं इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैँ, उन्हें अपने नाम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किये गए राशन कार्ड में ही दर्ज करवाना होगा। इसके अलावा महिलाओं के परिवार जनों कि सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये से कम ही होनी चाहिए, वरना इस लाभ का फायदा नहीं मिलेगा।

अप्लाई करना चाहते हैँ तो इन तरीकों से करें:

जो भी महिलाएं ओडिसा कि मूल निवासी हैँ और इस स्कीम का फायदा उठाना चाहती हैँ तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से फायदा उठा सकती हैँ। ऑफिसियल वेबसाइट https//shubhadra. Odisha.gov. in पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैँ। इसके अलावा ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करने के लिए सभी महिलाओं को ब्लॉक कार्यालय जाना होगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, स्थानीय निकाय कार्यालय और आस पास के कॉमन सर्विस सेंटर भी जा सकती हैँ।

वर्ष में इतनी बार उठा सकते हैँ फायदा

शुभद्रा योजना में महिलाओं को वर्ष में दो बार महिलाओं को किस्त के पैसे दिये जाएंगे। योजना कि पहली किस्त अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भेजी जाएगी।