स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन: ये 3 कॉम्पैक्ट SUVs जल्द ही बाजार में मचाएंगी धूम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन: ये 3 कॉम्पैक्ट SUVs जल्द ही बाजार में मचाएंगी धूम

Tata Punch

Photo Credit: upuklive


भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की राही। 

बता दें कि इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भी जबरदस्त पॉपुलर है जिसमें टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी शामिल है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

दरअसल, आने वाले दिनों में निसान और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां अपने 3 नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मार्केट में लॉन्च होने जा रही है ऐसी ही 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Nissan Magnite Facelift

अगले कुछ दिनों में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि कंपनी आगामी 4 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है।

अपकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

Tata Nexon CNG

टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन का सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा नेक्सन सीएनजी को कंपनी सितंबर महीने के लास्ट या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग टाटा नेक्सन सीएनजी में ग्राहकों को 230 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

Tata Punch Facelift

टाटा पंच कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी टाटा पंच की बिक्री को और बढ़ाने के लिए आने वाले महीनों में इसे अपडेट करने जा रही है। बता दें कि फीचर्स के तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।