Super Speed Electric Car : इन स्टूडेंट्स ने कर डाला कारनामा, बना डाली 1 सेकेंड में 100km तक टॉप स्पीड देने वाली ये ई-कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Super Speed Electric Car : इन स्टूडेंट्स ने कर डाला कारनामा, बना डाली 1 सेकेंड में 100km तक टॉप स्पीड देने वाली ये ई-कार

Super Speed Electric Car


नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : देश और दुनिया में इस ईवी की बढ़ती मांग को देखते हुए, बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर यूनिवर्सिटी तक में रिसर्च डेवलमेंट प्रोग्राम संचालित किए जा रहे हैं। एक यूनिवर्सिटी ने स्टुड़ेंट ने तो बड़ा कारनामा करके दिखाया है। दुनिया की ऐसी पहली इलेक्ट्रिकार को बना डाला है, जिससे की टॉप स्पीड में हासिल की जा सकती है।

दरअसल ये कारनामा के ने कर दिखाया है। खबरों में बताया जा रहा है कि ये कामयाबी स्विस यूनिवर्सिटी के स्डूडेंट को मिली है। आप को बता दें कि दुनिया भर में काफी रिसर्च के काम चलते रहते हैं, जिससे स्विस यूनिवर्सिटी के अकैडमिक मोटोरस्पोर्ट क्लब ज्यूरिक के स्डूडेंट ने मिलकर ऐसी कार बनाई है, जो नई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल 1 सेकेंड से कम वक्त में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

इस बड़े काम से बड़ी से बड़ी कंपनियों के होश उड़ गए है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये ईवी को जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 1.2 मीटर की जरूरत होगी। यानि की यह लंबाई क्रिकेट की आधी पिच के बराबर होगी।

पहले जर्मनी स्टूडेंट्स ने थी सुपर ई-कार

आप को बता दें कि इससे पहले  यह रिकार्ड जर्मनी के स्टूडेंट्स के पास था, जिन्होंने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाई थी, जिसको लेकर दावा किया गया था, कि ये ईवी 1.461 सेकेंड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ में सक्षम थी है। तो वही अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है। स्विस यूनिवर्सिटी के नाम हो गया है।

स्विस यूनिवर्सिटी की ओर से दावा किया जा रहा है कि नई कार 0.956 सेकेंड में जीरो से 100 किमी. की रफ्तार हासिल कर लेती है। जो एक बड़ा अचीवमेंट है। वही इस सुपर टॉप स्पीड वाली लेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन का टाइटल Rimac Revera के पास है, जो 1.81 सेकेंड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

इसकी टॉप स्पीड 412 किमी. है। ऐसे में ये कंपनी भविष्य में ईवी को मार्केट में उतार सकती है।