सुजुकी इंडिया ने 3 मॉडलों के लगभग 4 लाख स्कूटर्स को किया रिकॉल, सामने आयी ये बड़ी वजह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सुजुकी इंडिया ने 3 मॉडलों के लगभग 4 लाख स्कूटर्स को किया रिकॉल, सामने आयी ये बड़ी वजह

Suzuki Access 125 price

Photo Credit: upuklive


अगर आपके पास सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का स्कूटर है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सुजुकी इंडिया ने हाई टेंशन कॉर्ड से जुड़ी समस्या के कारण पॉपुलर सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की लगभग 264,000 यूनिट को वापस बुलाने की घोषणा की है। 

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) का मुकाबला मार्केट में होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, यह रिकॉल 30 अप्रैल, 2022 से 3 दिसंबर, 2022 के बीच बनी सुजुकी एक्सेस 125 की 263,788 यूनिट के लिए है। आइए जानते हैं इसकी वजह को विस्तार से।

ये है बड़ी वजह

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के एक डेटा में कहा गया है कि, "चूंकि हाई टेंशन कॉर्ड जो ड्राइंग आवश्यकताओं (NG) को पूरा नहीं करता था, इग्निशन कॉइल में लगाया गया था। इसलिए इंजन के चलने के दौरान बार-बार झुकने के कारण हाई टेंशन कॉर्ड में दरार और टूटन आ गई जिसके कारण इंजन बंद हो गया और स्टार्टिंग फेल हो गई।

इसके अलावा, जब फटा हुआ हाई टेंशन कॉर्ड पानी के संपर्क में आता है तो लीक हुए इग्निशन आउटपुट के कारण वाहन स्पीड सेंसर और थ्रॉटल पोजिशन सेंसर क्षतिग्रस्त हो सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप स्पीड डिस्प्ले फेल हो सकता है या स्टार्टिंग फेल हो सकती है।"

कुल 388,411 यूनिट के लिए जारी हुआ रिकॉल

बता दें कि सुजुकी एक्सेस 125 के अलावा, सुजुकी एवेनिस की 52,578 यूनिट और सुजुकी बर्गमैन की 72,045 यूनिट को भी इसी वजह से वापस बुलाया गया है। इनका निर्माण भी 30 अप्रैल, 2022 से 3 दिसंबर, 2022 के बीच हुआ था। कुल मिलाकर यह रिकॉल सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी एवेनिस और सुजुकी बर्गमैन की 388,411 यूनिट के लिए है।

बता दें कि भारतीय मार्केट में सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 79,400 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 89,500 रुपये तक जाती है।