Tata Curvv : Creta, Vitara, Seltos को देगी कड़ी टक्कर, जानिए लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स
टाटा कर्व (Tata Curvv) भारतीय मार्केट में 3 सितंबर को एंट्री करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट अपडेटेड कर्व को लॉन्च करने जा रही है। टाटा कर्व (Tata Curvv) भारतीय मार्केट में 3 सितंबर को एंट्री करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
कंपनी ने टाटा कर्व को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी शोकेस किया था। इसके बाद ग्राहकों को इस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं टाटा कर्व के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी एसयूवी की डिजाइन
अगर टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी आइब्रो, बड़ा बंपर, साइड प्रोफाइल में पॉप-आउट डोर हैंडल और अलॉय-व्हील मौजूद रहेगा। इसके अलावा, टाटा कर्व के इंटीरियर में डुअल-डिजिटल स्क्रीन सेटअप, पावर्ड ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
दमदार इंजन से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर टाटा कर्व में एक 1.2-लीटर का GDi टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 123bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद रहेगा।
इसके अलावा, एसयूवी में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 113bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि एसयूवी के डीजल वेरिएंट में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।