Tata एकदम नई Sumo लॉन्च करने की तैयारी में, मजबूती में रेंज रोवर को भी करेगी पीछे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata एकदम नई Sumo लॉन्च करने की तैयारी में, मजबूती में रेंज रोवर को भी करेगी पीछे

Tata Sumo Features


भारत में टाटा मोटर्स की कार्य काफी ज्यादा बिकती है और इसके पीछे का मुख्य कारण इसकी सेफ्टी है। टाटा की हर कार में आपको फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलती है। यही कारण है कि इसमें भारतीय ग्राहकों का मन मोह लिया है। लेकिन टाटा के पास एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा कार नहीं है।

उसी को पूरा करने के लिए कंपनी नई टाटा सुमो को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। हालांकि टाटा सुमो को लेकर कंपनी आधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया है। लेकिन कई मीडिया खबर द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि जल्द ही नई टाटा सुमो हमें देखने को मिल सकती है। अगर टाटा सुमो लॉन्च हुई तो इसके संभावित फीचर्स बहुत ही शानदार होने वाले हैं।

जहां टाटा सुमो एक बोलेरो साइज एसयूवी थी, लेकिन अब इसे सफारी के प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है जिसके कारण उसकी लंबाई बढ़ जाएगी। वहीं इसमें रेंज रोवर वाली मजबूती मिलेगी क्योंकि इसकी चेसिस इसी कंपनी की होने वाली है। बजट सेगमेंट में आज भी टाटा के पास सिर्फ दो ही एसयूवी है।

अगर टाटा सुमो को अच्छे स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया गया तो वह मार्केट को अपना बना लेगी। यही कारण है कि कंपनी कम कीमत में ही ज्यादा फीचर्स देने की बात कह रही है। अगर टाटा सुमो लॉन्च होती है तो इसमें हमें बड़ा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, डुएल टोन डैशबोर्ड, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले पीछे की तरफ एसी वेंट, 6 एयरबैग और भी कई फीचर्स दी जाएगी।

हालांकि फिलहाल इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। इसलिए अगर इसे लॉन्च किया भी जाता है तो 2025 से पहले यह गाड़ी हमें देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन जब से यह खबर मीडिया में आई है तब से ग्राहकों को एसयूवी के आने का बेसब्री से इंतजार है।