धांसू SUV लाने की तैयारी में Tata, Mahindra और Toyota, ग्राहकों का बजट जायेगा हिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

धांसू SUV लाने की तैयारी में Tata, Mahindra और Toyota, ग्राहकों का बजट जायेगा हिल

Tata Curve


अगर आप आने वाले महीनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। 
 

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ब्रेजा, टाटा पंच और टाटा नेक्सन जैसी कारें सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

टाटा पंच तो पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कुल कार बिक्री में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। एसयूवी सेगमेंट की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां आने वाले महीनों में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग 5 एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Tata Curvv

हाल ही में नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में कंपनी ने टाटा कर्व को शोकेस किया था। अब कंपनी इसे जून-जुलाई के महीने में लॉन्च कर सकती है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग टाटा कर्व में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Mahindra Thar 5-Door

देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी 3-डोर थार की सफलता के बाद अपकमिंग 15 अगस्त को 5-डोर थार लॉन्च करने वाली है। टेस्टिंग के दौरान हाल में ही लीक हुए फोटो से अपकमिंग थार में 19 इंच का अलॉय व्हील, सिंगल प्लेन सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलइडी हेडलैंप और 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने का पता चलता है। अपकमिंग एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Toyota Taisor

जापानी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा मारुति-फ्रोंक्स पर बेस्ड टैसर को अपकमिंग 3 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग एसयूवी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर कार के केबिन में 9-इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है।