TATA इस दिन लाने की तैयारी में 453km रेंज वाली सस्ती नई EV, मिलेगा अपडेटेड लुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

TATA इस दिन लाने की तैयारी में 453km रेंज वाली सस्ती नई EV, मिलेगा अपडेटेड लुक

tata


नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : अभी की बात करें तो मार्केट के  इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर सबसे आगे चल रही है। तो वहीं ग्राहकों को दिवाली का तोहफा देते हुए कंपनी Tata Nexon EV Facelift लॉन्च करने वाली है। इसके काफी सारी डिटेल्स टीजर में देखी गई है और लीक रिपोर्ट में भी सामने आई है। कंपनी के इस कदम से टाटा का शेयर भी तेजी से दौड़ता जा रहा है।

टाटा मोटर्स Tata Nexon EV Facelift को 7 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी, वही जबकि इसे 14 सितंबर को 2023 नेक्सन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही मार्केट में कई रिपोर्ट में इसके खासियतों की डीटेल्स लीक हो गई है। नए टीज़र में देखा गया है, टाटा अपने आईसीई मॉडल की तुलना में नेक्सन ईवी को अधिक अपडेटेड लुक के बाद साथ पेश कर रही है।

Tata Nexon EV Facelift का डिजाइन

नई Tata Nexon EV Facelift  कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक समान डिज़ाइन थीम मिलेगा. वर्तमान नेक्सॉन ईवी का लगभग हर एक डिज़ाइन एलिमेंट इसके आईसीई मॉडल जैसी ही करने वाला है, हालांकि फिर भी इसका नया लुक देने के लिए इसमें नए एलईडी डीआरएल पैटर्न मिलेंगे। वही Nexon EV के फ्रंट में कनेक्टेड डिज़ाइन LED DRLs की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें अन्य कई अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे।

Tata Nexon EV Facelift का कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन

खबर है कि नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पावरट्रेन के मामले में मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। मौजूदा ईवी प्राइम और मैक्स मॉडल के साथ क्रमशः समान 30.2 kWh और 40.5 kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। इस बैटरी पैक में 312 किमी और मैक्स मॉडल के साथ अधिकतम 453 किमी रहने की संभावना है।

Tata Nexon EV Facelift में फीचर्स की होगी भरमार

बताया जा रहा है कि Tata Nexon EV Facelift में फीचर्स की भरमार होगी, नए ईवी में सनरूफ,  वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ नई 10.25″ टचस्क्रीन, 10.25″ फुल डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, नए टच और टॉगल बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल, नए लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें खास होगी।