1.04 लाख सस्ता मिलेगा टाटा की इस कार का मॉडल, बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली: टाटा की पॉपुलर कारों में एक नाम अल्ट्रोज का भी है। इस प्रीमियम हैचबैक का सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होता है। अब इस प्रीमियम हैचबैक को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने इसे देश के जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। इन जवानों से इस कार की कीमत पर GST का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। यानी कार के जो मॉडल CSD पर मिलेंगे, उनमें GST की 28% कीमत पूरी तरह माफ होगी।
CDS में टाटा अल्ट्रोज के कुल 12 वैरिएंट मिलेंगे। यहां पर इसकी शुरुआती कीमत 5,56,191 रुपए है। जबकि शोरूम पर इसकी कीमत 6,59,900 रुपए है। यानी CSD पर इसके बेस मॉडल की कीमत में 1,03,709 रुपए का अंतर है।
वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 9,99,990 रुपए है, लेकिन CSD में इसे 8,74,013 रुपए में खरीद पाएंगे। यानी इसकी कीमत में 1,25,977 रुपए का अंतर है। इस कार को पेट्रोल, डीजल और CNG में खरीद पाएंगे। चलिए आपको इसके सभी वैरिएंट की CSD प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर लाने की भी तैयारी
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर में कई नए फीचर शामिल किए हैं। जैसे हेडअप 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है।
इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे। कार के अंदर ब्लैक-रेड थीम वाला इंटीरियर दिया है। ये देखने में इतना शानदार है कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल काम हो जाता है। कार के कई एलिमेंट पर रेड कलर का बॉर्डर दिखाई देता है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंजन
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
अल्ट्रोज में पहली बार सनरूफ
इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है।
इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।