बहुत जल्द मार्केट में लांच होगी टाटा की 'थार', डिजाइन हुआ लीक
नई दिल्ली: अगर आप महिंद्रा थार की जगह टाटा मोटर्स की कोई धांसू गाड़ी का ऑप्शन दे रख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज से कुछ साल पहले तक टाटा सिएरा (Tata Sierra) ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर थी। अब टाटा मोटर्स टाटा सिएरा की थर्ड जनरेशन कार लॉन्च करने के लिए तैयार है।
बता दें कि टाटा सिएरा साल 2023 के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट के रूप में शानदार वापसी की है। टाटा सिएरा का अपडेटेड वर्जन साल 2025 तक सड़कों पर नजर आ सकता है। इससे पहले कंपनी ने टाटा सिएरा का कॉन्सेप्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में भी दिखा चुकी है। आइए जानते हैं क्या हो सकता है टाटा सिएरा में खास जो महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देने वाला है।
महिंद्रा थार को मिलेगी कड़ी टक्कर
हाल में ही टाटा सिएरा का अपकमिंग वर्जन का डिजाइन लीक हो गया है। लीक हुए इस डिजाइन में रिवैंप फ्रंट फेसिया दिखाई देती है जो सिएरा कॉन्सेप्ट को एक शानदार SUV में बदल देती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुमान लगाया गया है कि नया टाटा सिएरा पॉपुलर महिंद्रा थार के लिए एक शानदार विकल्प के रूप में खड़ा हो सकता है। यह कार इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च हो सकता है। टाटा मोटर्स अपने इस मोस्ट अवेटेड SUV को एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है।
शानदार फीचर्स से लैस होगा टाटा सिएरा SUV
बता दें कि टाटा सिएरा का नया वर्जन अपने सीधे बोनट, फॉक्स ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, क्रोम स्ट्रिप के जरिए कनेक्टेड हैंडलैंप, डुअल–टोन व्हील और ब्लैक आउट C और D पीलर्स के साथ शानदार दिखती है। टाटा की जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड टाटा सिएरा की लंबाई 4.3 मीटर है।
टाटा सिएरा का इंटीरियर शानदार है और इसमें एक 12 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक नया स्टीयरिंग डिजाइन, हेड्स–अप डिस्प्ले और एक सेंट्रल स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी शामिल हो सकता है।