₹8.69 लाख में टैक्स फ्री Maruti Suzuki Ertiga, ग्राहकों को होगी ₹1.08 लाख की बचत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

₹8.69 लाख में टैक्स फ्री Maruti Suzuki Ertiga, ग्राहकों को होगी ₹1.08 लाख की बचत

Maruti Ertiga


देश के 7 सीटर सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का एकतरफा नाम चलता है। हर महीने इस MPV को करीब 14,000 लोग खरीद रहे हैं। 

अपने सेगमेंट में ये महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, रेनो ट्राइबर जैसे कई 7-सीटर मॉडल मॉडल पर भारी पड़ती है। इस MPV को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

शोरूम पर अर्टिगा के LXI (O) ट्रिम की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 7.81 लाख रुपए से शुरू होती है। इस तरह अर्टिगा के बेस वैरिएंट पर 88,374 रुपए का टैक्स बच जाता है। इस कार पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के करीब 1,07,620 रुपए बचाए जा सकते हैं। तो चलिए यहां CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतें जल्दी से जान लेते हैं।

मारुति अर्टिगा CSD Vs शोरूम कीमतें
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल MT
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI (O) Rs. 8,69,000 Rs. 7,80,626 Rs. 88,374
VXI (O) Rs. 9,83,000 Rs. 8,84,576 Rs. 98,424
ZXI (O) Rs. 10,93,000 Rs. 9,85,380 Rs. 1,07,620
ZXI Plus Rs. 11,63,000 Rs. 10,60,383 Rs. 1,02,617
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल AMT
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
VXI Rs. 11,23,000 Rs. 10,23,704 Rs. 99,296
ZXI Rs. 12,33,000 Rs. 11,26,278 Rs. 1,06,722
ZXI Plus Rs. 13,03,000 Rs. 11,99,460 Rs. 1,03,540
1.5-लीटर CNG MT
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
VXI (O) Rs. 10,78,000 Rs. 9,74,845 Rs. 1,03,155
ZXI (O) Rs. 11,88,000 Rs. 10,86,171 Rs. 1,01,829

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

'2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।