Thar on road price : हाथोंहाथ मिलेगी Thar, ऊपर से 1 लाख का भारी डिस्काउंट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Thar on road price : हाथोंहाथ मिलेगी Thar, ऊपर से 1 लाख का भारी डिस्काउंट

mahindra thar


महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी या कहें हार्ड कोर ऑफरोडर व्हीकल और यूथ की पहली पसंद महिंद्रा थार बुकिंग के बाद 4 महीने के वेटिंग पीरियड के बाद मिल रही है. लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी है.

यदि आप भी महिंद्रा थार को लेना चाहते हैं और इंतजार भी नहीं करना चाहते तो आपके लिए धमाकेदार ऑफर है. आपको महिंद्रा थार हाथ के हाथ मिल सकती है. इतना ही नहीं इस पर आपको 1 लाख रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर होगा. रुकिए, बस यही नहीं है. इसके साथ आपको तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज और इंश्योरेंस बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे.

ये डिस्काउंट 2022 मैन्युफैक्चर्ड थार पर दिया जा रहा है. इसके तहत 45 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सेसरीज, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट‌ डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार ये डिस्काउंट थार के एलएक्स एटी फोरव्हील ड्राइव वेरिएंट पर दिया जा रहा है. इस मॉडल की बात की जाए तो ये 15.85 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है.

दरअसल कंपनी ये स्टॉक क्लीयरेंस सेल के तहत ऑफर कर रही है. 2022 मैन्‍युफैक्चर्ड थार को 31 मार्च के बाद कंपनी बेच नहीं सकेगी क्योंकि ये बीएस 6 स्टेज 2 कंप्लायंस नहीं है. जिसके चलते इस स्टॉक को जल्द से जल्द निकाला जा रहा है.

आया था सस्ता वेरिएंट

हाल ही में महिंद्रा ने थार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका एक सस्ता वेरिएंट भी लॉन्च किया था. ये 4×2 रियर व्हील ड्राइव है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. हालांकि ऑनरोड ये थार भी करीब 12 लाख रुपये की ही आती है. इस मॉडल के आने के बाद थार की बिक्री भी बढ़ी हुई दिखी थी. हालांकि इसके कुछ वेरिएंट लोगों ने कम पसंद किए हैं.

थार का 4×2 वेरिएंट पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्‍शन के साथ अवेलेबल है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. डीजल वेरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और पेट्रोल वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है.