भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली नई SUV, टाटा पंच को भी छोड़ा पीछे
पंच के पास CNG और इलेक्ट्रिक समेत पावरट्रेन का सबसे बड़ा रेंज है, जिसकी वजह से ये SUV पिछले महीने सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली टॉप-5 SUVs में शामिल रही।
जुलाई महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का ताज हुंडई क्रेटा ने अपने नाम कर लिया है। पिछले कुछ महीनों से इस सेगमेंट में राज करने वाली ताता पंच को क्रेटा ने पछाड़ दिया है।
इस साल जनवरी में लॉन्च हुई कोरियन ऑटो कंपनी की इस फ्लैगशिप मॉडल ने 7 महीनों में ही 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
टॉप 5 SUVs की लिस्ट में पंच ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई। पंच के पास CNG और इलेक्ट्रिक समेत पावरट्रेन का सबसे बड़ा रेंज है, जिसकी वजह से ये SUV पिछले महीने सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली टॉप-5 SUVs में शामिल रही। इसके बावजूद ये सबसे छोटी SUV अपने ताज को बचाने में नाकाम रही।
जुलाई में टॉप 5 SUVs
हुंडई क्रेटा
जनवरी में नए अवतार में लॉन्च होने के बाद से क्रेटा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जुलाई में इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20% से ज्यादा रही। कंपनी ने 17,350 यूनिट्स सेल की। क्रेटा की बिक्री मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, सेल्टोस जैसे रायवल से कहीं ज़्यादा है।
लॉन्च के बाद से क्रेटा हर दिन औसतन 550 यूनिट्स बिक रही है। क्रेटा की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और टॉप वैरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
हुंडई ने क्रेटा का N लाइन वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। जल्द ही इस SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च होने वाला है, जिससे इसकी बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है।
टाटा पंच
कॉम्पैक्ट साइज, किफायती कीमत और कई प्रकार के शानदार फीचर होने के कारण ये SUV भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा SUV बनी हुई है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 16,121 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 30% से ज्यादा है।
2021 के अक्टूबर में लॉन्च होने के बाद ये SUV 34 महीनों में 4 लाख यूनिट बेचने वाली सबसे तेज SUV बन गई है। पंच का पेट्रोल वैरिएंट सबसे ज्यादा बिकता है, जबकि CNG वैरिएंट 33% और EV वैरिएंट 14% की हिस्सेदारी रखता है।
पंच EV इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी, जिसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पेट्रोल इंजन वाली स्टैंडर्ड SUV की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि CNG वैरिएंट की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा का दबदबा कायम है। जुलाई में मारुति ने 14,676 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 16,543 यूनिट्स से कम है। पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध होने के कारण ब्रेजा ने टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू जैसे रायवल को पीछे छोड़ा है।
ब्रेजा 15 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड वर्जन की कीमत 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।इसके CNG वैरिएंट की कीमत 10.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
टाटा नेक्सन
पंच की तरह ये SUV भी एक समय पर सेगमेंट में राज कर रही थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ये पीछे छूट गई है। टाटा ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में नेक्सन के स्टैंडर्ड और EV दोनों वर्जन का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था।
नए डिजाइन और फीचर लिस्ट के बावजूद नेक्सॉन अपनी पुरानी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाया। टाटा ने पिछले महीने इसकी 13,902 यूनिट्स बेची, जो पिछले साल के 12,349 यूनिट्स से ज्यादा है।
नेक्सन की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसके इंजन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। कंपनी जल्द ही इसमें नया 1.5 लीटर क्रायोजेट डीजल इंजन भी दे सकती है, जिसे हाल ही में Curvv SUV में पेश किया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N
महिंद्रा का फ्लैगशिप SUV ब्रांड स्कॉर्पियो, इस सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा पांच SUVs में शामिल है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 12,237 यूनिट बेची है, जिसमें स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों मॉडल शामिल हैं।
ये पिछले साल के 10,522 यूनिट्स से ज्यादा है। 2022 में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-N SUV की डिमांड सबसे ज्यादा है। कंपनी ने कहा है कि स्कॉर्पियो-N SUV के करीब 58,000 यूनिट्स का ऑर्डर पेंडिंग है, जिसके चलते वेटिंग पीरियड बहुत ज्यादा है।
इस SUV की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह जुलाई महीने की टॉप 5 SUVs की लिस्ट है।