आधार कार्डधारकों की चमकी किस्मत, बस ये एक काम करके सरकार की अनोखी सुविधाओं का जल्द उठाएं लाभ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

आधार कार्डधारकों की चमकी किस्मत, बस ये एक काम करके सरकार की अनोखी सुविधाओं का जल्द उठाएं लाभ

Aadhaar card holders


Aadhaar Card Update : देश में लोगों के लिए आधार कार्ड काफी जरुरी है। आधार कार्ड ने आम लोगों के जीवन को आसान कर दिया है। सरकारी कामकाज, बैंकों के काम में जरुरी दस्तालेज के रूप में बन गया है। इसके बिना काफी सारे काम रुक जाते हैं।

क्या आप इस बात को जानते हैं कि आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। यदि आपको पता बदल गया है या फिर नंबर बदल गया है। तो इस स्थिति में अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट करा लें। आधार में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी होने से काफी प्रकार की समस्याएं आ सकती है।

वहीं यदि आप अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना चाहते हैं तो आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें आधार कार्ड के जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और लिंग अपडेट करने की सुविधा दी जाती है।

यहां पर ये जरुर जान लें कि आपने अपने आधार कार्ड को बार-बार अपडेट नहीं कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे अपडेट करें

यदि आप अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको पास के सीएससी सेंटर में जाना होगा। आधार कार्ड में पता बदलने की कोई सीमा तय नहीं है। आप चाहें तो जितनी बार अपने पता को अपडेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि प्रमाण पत्र के तौर पर लगेंगे। आधार कार्ड बाकी के कागजों से काफी अलग होता है।

इसमें लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी भरनी होगी। लिहाजा आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे अपडेट रखना जरुरी है। आधार कार्ड में नाम दो बार ही अपडेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से आधार का पता कैसे बदलें

आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

इसके बाद अपने आधार नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें

इसके बाद आप आधार अपडेट वाले ऑप्शन को क्लिक करें।

अगर आपको अपना पता अपडेट करना है तो अपडेट एड्रेस के ऑप्शन को चुनें।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भरना होगा।

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट वाले ऑप्शन को चुनें।

अब आपके सामने आधार से जुड़ी सारी जानकारी दिखेगी।

इसके बाद सारी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर पता अपडेट करने के मांगे गए कागजों को अपलोड करें।

आधार अपडेट की प्रोसेस एक्सेप्ट कर लें। अब आपको रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा जिसे आप इसे ट्रैक कर सकते हैं।