रिटायरमेंट का सपना होगा पूरा! जानिए 1 लाख मासिक पेंशन पाने के आसान तरीके

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

रिटायरमेंट का सपना होगा पूरा! जानिए 1 लाख मासिक पेंशन पाने के आसान तरीके

Retirement Planning


Retirement Planning : अपने रिटायरमेंट टार्गेट्स को सहीं तरीके से तय करें और समझें कि आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितनी इनकम की जरूरत होगी।

किसी शख्स के जीवन में रिटायरमेंट के बाद का जीवन भी पहले जैसा ही बना रहे। उसके लिए रिटायरमेंट के पहले के जीवन में ही प्लान बनानी होती है। इसके लिए सहीं समय पर उठा गया कदम काफी कारगार होता है।

एक कंफर्टेबल लाइफस्टाइल और फाइनेंशियल फ्रीडम बनाए रखने के लिए रिटायरमेंट के बाद एक स्थायी इनकम सोर्स बनाना जरुरी है। यहां पर जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद मंथली 1 लाख रुपये की इनकम के लिए कहां पर निवेश करें और कौन सी स्ट्रैटजी अपनाएं।

जल्दी करें शुरुआत

रिटायरमेंट के बाद आपके पास आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भरपूर फंड होना काफी जरुरी होता है। कंपाउंड इंटरेस्ट और लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट के लाभ के लिए जितनी जल्दी कर सकें। सेविंग और निवेश की शुरुआत करें।

टार्गेट करें तय

अपने रिटायरमेंट टार्गेट्स को सहीं तरीके से तय करें और समझें कि आपको अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितनी इनकम की जरूरत होगी। अपना टार्गेट  जानने से आपकी सहीं निवेश प्लान बनाने में सहायता मिलेगी।

निवेश में डायवर्सिफिकेशन लाएं

अपने निवेश को स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड जैसी अलग-अलग असेट्स में फैलाएं। डायवर्सिफिकेशन से रिक्स कम हो जाता है और हायर रिटर्न की संभावना होती है।

एसआईपी में करें निवेश

वहीं म्यूचुअल फंड में एसआईपी आपको रेगुलर रूप से स्मॉल सेविंग में निवेश करने की परमीशन देता है। रुपये की औसतन लागत से लाभ होता है और मार्केट की अस्थिरता के प्रभाव को कम करता है।

एन्युटीज और पेंशन प्लान्स

बीमा कंपनियों के द्वारा दी जाने वाली एन्युटीज और पेंशन प्लान्स रिटायमेंट के बाद जीवन भर के लिए गारंटीड इनकम होती है। सिक्योर्ड इनकम सोर्स के लिए इन ऑप्शन के बारे में रिसर्स भी करें।

रियल एस्टेट निवेश

किराए की प्रॉपर्टीज का मालिक होने के किराए से रेगुलर इनकम पैदा हो सकती है। जो कि रिटायरमेंट के समय राजस्व का एक एक्स्ट्रा सोर्स प्रदान करती है।

डिविडेंट स्टॉक

वहीं समय-समय पर डिविडेंड प्राप्त करने के लिए स्थिर कंपनियों के डिविडेंड पेमेंट वाले शेयरों में निवेश करें। जो आपकी रिटायरमेंट इनकम को पूरक कर सकते हैं।

रिटायरमेंट फंड कैलकुलेशन

रिटायरमेटं कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी वांधित इनकम के लिए अपनी जरूरी रकम की कैलकुलेशन करें। इससे आपको अपनी फाइनेंशियल प्लान को सहीं राह पर बनाएं रखने में मदद मिलेगी।