65,990 से शुरू होता है इलेक्ट्रिक स्कूटर, देता है 515 KM की ऱेंज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

65,990 से शुरू होता है इलेक्ट्रिक स्कूटर, देता है 515 KM की ऱेंज

Bheem electric scooter


नई दिल्ली, 13 सितम्बर , 2023 : अब धीरे धीरे वो समय आ गया है लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने की प्राथमिकता दे रहे हैं। क्योंकि देश में इस समय डीजल पेट्रोल की कीमतें इतनी बढ़ गयी है।

जिससे कि लोगों की पॉकेट ढीली हो रही है, कई कंपनियों ने अपने ग्राहकों को महंगे पेट्रोल को बाय बाय कर के लिए कम कीमत में इलेक्ट्रिकल स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। आज के इस खबर में आपको 515 किलोमीटर तक की रेंज वाला ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं।

ओला या इथर ई-स्कूटर की बात छोड़िएं क्योंकि मार्केट में भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bheem electric scooter) गर्दा उड़ा रहा है, जिससे आप के लिए ये भीम ईवी खास होने वाला है।

आप को बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ozotec नामक भारतीय स्टार्टअप ने बनाया है और ईवी में लगे ज्यादातर पार्ट्स को कंपनी ने खुद से डिज़ाइन किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर, चेसिस और बैटरी को भी कंपनी ने डिज़ाइन किया है।

भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमतें

Ozotec खंपनी ने अपने Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हैरान करने वाली रखी है, जिसमें इस ईवी की Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹65,990 से स्टार्ट होकर ₹1,99,990 तक जाती है।

Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक और रेंज

कंपनी ने Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बैटरी मॉडल में लॉन्च किया है, कंपनी ने इसमें 1.75Kwh,2.6Kwh और 4Kwh बैटरी पैक ऑप्शन दे रही है। जिसमें 10Kwh लिथियम आयन बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 515 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

वही कंपनी का दावा है कि 4Kwh LFP बैटरी में 215 किलोमीटर की रेंज है। एक अन्य ईवी में 515 किलोमीटर की रेंज मिलती है।