SBI में सेविंग अकाउंट खोलने का झंझट हुआ खत्म, घर बैठे मिनटों में खुल जाएगा आपका सेविंग अकाउंट
जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है, वो इस अकाउंट के लिए इलिजेबल नहीं हैं। बता दें कि ये सुविधा केवल सिंगल मोड के लिए ही अवेलेबल है।
अब देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI लगातार तकनीकी रूप से(sbi saving account video kyc) डिजिटल बैंकिंग को मजबूत बना रहा है। अगर आप भी घर बैठे एसबीआई में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं। इस खबर में हम खाता खोलने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
ये लोग खोल सकते हैं खाता
आपको बता दें कि इपरमानेंट रेसिडेंट जो 18 साल की ज्यादा उम्र के हैं और पढ़े लिखें हैं। जो एक नया (how to open SBI account online through video KYC)बैंक ग्राहक है या जिसके पास एसबीआई का CIF नहीं है। जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है, वो इस अकाउंट के लिए इलिजेबल नहीं हैं।
बता दें कि ये सुविधा केवल सिंगल मोड के लिए ही अवेलेबल है।अकाउंट खोलने का पूरा प्रोसेस एसबीआई में खाता खोलने के लिए सबसे पहले वीडियो केवाईसी के जरिए एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए योनो ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप में अब, न्यू टू एसबीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
उसके बाद ओपन सेविंग्स अकाउंट चुनें और फिर बिना ब्रांच विजिट के ऑप्शन (Ghar Bethe kaise khole SBI account)पर टैप करें।टैप करने के बाद अपने पैन और आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें।
ओटीपी दर्ज करें
सारी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें।उसके बाद मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरें।एक वीडियो कॉल करें।उसके बाद शेड्यूल्ड टाइम पर रिज्यूम के जरिए योनो ऐप में लॉग इन करें।
इन सबके बाद वीडियो केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करें।ये प्रोसेस पूरा होने(SBI saving account) के बाद बैंक अधिकारियों के वेरिफाई करने के बाद, आपका इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट डेबिट ट्राजंकेशन के लिए खोला दिया जाएगा और एक्टिव कर दिया जाएगा।
इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
आपको बता दें कि वीडियो केवाईसी के जरिए आप एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। एसबीआई में खाता खोलने के लिए केवल आधार और पैन जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है।
इतना ही नहीं ग्राहक योनो ऐप या ऑनलाइन एसबीआई यानी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए NEFT, IMPS, UPI, और बाकी मैथड्स से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
एक बार खाता खुल जाने के बाद क्लासिक रूपे डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा। इस तरीके से आप आसानी से घर बैठे अकाउंट खोल सकते हैं।