अब तक का सबसे अट्रैक्टिव और शानदार होगा अपकमिंग रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग हुई शुरू

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अब तक का सबसे अट्रैक्टिव और शानदार होगा अपकमिंग रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग हुई शुरू

Range Rover Electric Car

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में अब लग्जरी और प्रीमियम SUV कार बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की भी एंट्री होने वाली है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है।

टाटा मोटर्स की ओनरशिप वाली ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी ने दावा किया कि अपकमिंग रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वर्जन अब तक का सबसे अट्रैक्टिव और शानदार होगा। कंपनी ने 42 सेकेंड का एक टीजर जारी कर इलेक्ट्रिक SUV की झलक भी दिखाई है।

इस टीजर में इसकी फ्रंट ग्रिल, रियर प्रोफाइल, चार्जिंग पोर्ट, व्हील हब और डोर हैंडल का एक हिस्सा दिखाया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को उसी MLA प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी जिस पर मौजूदा हाइब्रिड कारों को तैयार किया जा रहा है। इसमें 800V आर्किटेक्चर का इस्तेमला किया जाएगा, जो अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को कैपेबल बनाएगा।

कंपनी ने जिन टीजर में जिन फोटोज को शेयर किया है उससे पता चलता है कि रेंज रोवर इलेक्ट्रिक न्यूनतम कट्स और क्रीज के साथ आएगी, जो एयरोडायनामिक कैपेसिटी को बढ़ाने का प्रयास है। JLR का दावा है EV रेंज रोवर V8 इंजन के बराबर प्रदर्शन करेगी।

इसके अलावा, इसमें टोइंग और वेडिंग के साथ ऑल-टेरेन टेक्नोलॉजी पेश की जाएगी। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। 2024 में इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

रेंज रोवर इलेक्ट्रिक मौजूदा V8 के बराबर परफॉर्मेंस देगी, जो मॉडल द्वारा प्रदान किए जाने वाले 530hp के करीब कुल आउटपुट का सुझाव देता है। इसमें ट्विन-मोटर सेट-अप आने की उम्मीद है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव क्षमता और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे सिस्टम के साथ आएगा।

कंपनी ने इस ईवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। स्वीडन और दुबई में इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए के करीब हो सकती है।