एक्टिवा पर ऑफर इतना जबरदस्त, कि आप मना नहीं कर पाएंगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

एक्टिवा पर ऑफर इतना जबरदस्त, कि आप मना नहीं कर पाएंगे

Honda Activa

Photo Credit: upuklive


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों (Activa Tax Free Honda Activa CSD prices) को GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) 28 प्रतिशत के अलावा  सिर्फ 14 प्रतिशत बजाय ही देना पड़ेगा। अब CSD पर हौंडा एक्टिवा भी उपलब्ध करवाई जा रही  है।

भारत में मोटर बाइकों के साथ-साथ एक्टिवा की डिमांड भी बेहद बढती जा रही है। इन बढ़ती हुई मांगो को देखते ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ग्राहको के लिए  मार्केट में जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स देती रहती है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में एक्टिवा खरीदना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की होंडा एक्टिवा पर डिस्काउंट के साथ- साथ कंपनी ने अब इन वाहनों को टैक्स फ्री भी कर दिया है। आइए जानते हैं की टैक्स फ्री हुए इन वाहनों पर किन-कीन  लोंगो को फायदा दिया जा रहा है।

होंडा एक्टिव पर होगी इतने रूपये की बचत 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों (Activa Tax Free Honda Activa CSD prices) को GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) 28 प्रतिशत के अलावा  सिर्फ 14 प्रतिशत बजाय ही देना पड़ेगा। अब CSD पर हौंडा एक्टिवा भी उपलब्ध करवाई जा रही  है। CSD पर इसकी एक्स-शोरूम 66,286 रुपये है। होंडा एक्टिवा के STD वैरिएंट की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 76,684 रुपये है। आप होंडा एक्टिव  पर लगभग 10,000 की बचत  कर के खरीद कर अपना बना  सकते हैं ।

होंडा एक्टिवा की कीमत  

हम आपको बता दें की होंडा एक्टिवा CSD एक्स-शोरूम की कीमत (Honda Activa canteen price) लगभग  66,286 रुपये है। ऐसे में यह स्कूटर  आपको 10,398 रुपये सस्ते में मिल रहा  है। इस तरह, वैरिएंट के हिसाब से इस स्कूटर पर लगने वाले टैक्स के 10,680 रुपये बचाए जा सकते हैं। यहां पर इसके 2 वैरिएंट मिल रहे हैं। यदि आपके परिवार में कोई सेना में नहीं है, तो आप अपने दोस्त या जानकार के माध्यम से भी यह स्कूटर खरीद सकते हैं।

इंजन और फीचर्स भी है शानदार

होंडा एक्टिवा में 110cc का इंजन दिया गया है, जो 7.73bhp की पावर और 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा  भी दी गई है। इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा  भी दि जा रही  है। इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। एक लीटर में यह स्कूटर 45-50km तक की माइलेज ऑफर करता है।

होंडा एक्टिवा  के फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा में में LED हेडलाइट्स, DRLs और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर (Honda Activa Tax Free ke features) दिए गये हैं। यह स्कूटर के स्मार्ट key के साथ आता है, इस Key का सबसे बड़ा  फायदा यह है कि जैसे ही  आप 2 मीटर की दूरी पर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा और जैसे ही आप स्कूटर के नजदीक जायेंगे तो ये अनलॉक हो जाएगा। 

इसके अलावा आपको  पेट्रोल डवालने के लिए आपको इसका फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, आप स्मार्ट-चाबी की मदद से ही इसे खोल सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है की   आपको पार्किंग में अपने स्कूटर को ढूंढने में भी आपको कोई  मुश्किल नहीं होगी, ये काम भी आप स्मार्ट-चाबी से लोकेट कर पाएंगे। बिक्री के मामले में यह स्कूटर भारत में No.1 पर रहता है।

TVS Jupiter 110 से होगा  मुकाबला

हम आपको बताने जा रहे हैं की होंडा एक्टिवा का आमना –सामना  TVS Jupiter से होगा है। इस स्कूटर की कीमत (TVS Jupiter 110  ke price) लगभग 73,700 रुपये से शुरू होती है। Jupiter 110  में आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन भी जबरदस्त मिलेगा। इसमें बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है जो कलर फुल  के ऑप्शन में आता है। इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको  33 लीटर का स्पेस मिल जाता है। इसमें  दो हेलमेट रखने के बाद भी थोड़ी जगह बच जाती है।  

नए Jupiter 110 में 113.3cc का हेवी  इंजन लगा हुआ   है जो तेल  इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है।  इस बार कई मामलों में Jupiter बेहतर स्कूटर साबित होने वाला है।