काफी कम है 30 किलोमीटर की माइलेज देने वाली इस लग्जरी कार की कीमत, अक्टूबर में हुई इसकी रिकॉर्ड तोड़ सेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

काफी कम है 30 किलोमीटर की माइलेज देने वाली इस लग्जरी कार की कीमत, अक्टूबर में हुई इसकी रिकॉर्ड तोड़ सेल्स

Suzuki


कार की बात होते ही सबसे पहले जो सभी के जहन में बात आती है वो है होती है आराम. कार यानि आराम और लग्जरी की सवारी. लेकिन हर सेगमेंट का अपना एक अलग टेस्ट और स्टाइल होता है. लग्जरी की बात होने पर केवल सेडान कारों का ही जिक्र होता है।

अब ऐसे में यदि बेस्ट सेडान के बारे में बात करनी हो तो फेहरिस्त काफी लंबी है. फिर सेडान का नाम आते ही ज्यादा कीमत, कम माइलेज, महंगा मेंटेनेंस जैसे शब्द भी साथ में जुड़ जाते हैं.

इसी के चलते ये कारें आम आदमी के बजट के बाहर हो जाती हैं. लेकिन बाजार में एक ऐसी भी सेडान मौजूद है जिसने होंडा सिटी (Honda City), फॉक्सवैगन वर्टूस (volkswagen virtus), स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) जैसी कारों को भी धूल चटा दी है और इसकी कीमत भी किसी हैचबैक से कम है.

वहीं कंफर्ट और लग्जरी की बात की जाए तो ये बेस्ट इन क्लास है. कार बेहद कम मेंटेनेंस और शानदार माइलेज के साथ आती है. इस सेडान को बनाती भी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी है यानि भरोसा भी पूरा.

हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) की. ये सेडान कई सालों से लोगों की चहेती बनी हुई है और टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाती आई है. अक्टूबर की बात की जाए तो डिजायर टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान की लिस्ट में पहले पायदान पर रही. कार ने कई ऐसी कारों को भी धूल चटा दी जो दुनिया भर में अपनी पहचान रखती हैं.

अक्टूबर में डिजायर की 14699 यूनिट्स की सेल हुई. कार की बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. कार की अक्टूबर 2022 में 1232 यूनिट्स सेल हुई थीं. वहीं दूसरे पायदान पर ह्युंडई ऑरा ने अपनी जगह बनाई है. इस कार की 4096 यूनिट्स सेल हुई हैं.

वहीं तीसरे पायदान पर 2890 यूनिट्स की सेल के साथ होंडा की अमेज रही. ह्युंडई वरना ने अपनी जगह चौथे पायदान पर बनाई और इसकी 2313 यूनिट्स बिकी हैं. पांचवे पायदान पर स्लाविया ने 1943 यूनिट्स के साथ अपनी जगह बनाई. हालात ये रहे कि होंडा सिटी टॉप 5 में अपनी जगह कहीं भी नहीं बना सकी और ये 8वें पायदान पर दिखी.

कम कीमत और शानदार फीचर्स

डिजायर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है. इस लग्जरी सेडान के बेस मॉडल को आप 6.51 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9.39 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध है.

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगा.

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

कार में 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं कार का टॉर्क 113 एनएम का है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्‍शन मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्‍ध है और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है.