डरा देगी Royal Enfield Interceptor की आवाज, सिर्फ 33 हजार में खरीदें ये खूबसूरत बाइक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

डरा देगी Royal Enfield Interceptor की आवाज, सिर्फ 33 हजार में खरीदें ये खूबसूरत बाइक

Royal Enfield Interceptor 650


Royal Enfield Interceptor 650 : भारतीय बाजार के क्रूजर बाइक सेगमेंट में मौजूद बाइक्स को लोग लांग ड्राइव और एडवेंचर राइड के लिए पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में मौजूद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) बाइक काफी लोकप्रिय है।

इस बाइक में कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। कंपनी की यह बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ भी आती है। इस बाइक के वेंचुरा ब्लू वेरिएंट की भारतीय बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 2,82,970 रुपये है।

ऑन रोड यह कीमत 3,28,877 रुपये पर पहुँच जाती है। इस बाइक को अगर आप पसंद करते हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे।

इस प्लान का लाभ उठाकर आप महज 33 हजार रुपये में इस बाइक को खरीद सकते हैं। आइए इस फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 का फाइनेंस प्लान

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पर 2,95,877 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है।

इस लोन के मिल जाने के बाद 33,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता है। आपको बता दें कि बैंक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) बाइक पर लोन 3 वर्ष के लिए देती है।

इसे चुकाने के लिए हर महीने 9,001 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा करनी होती है।

Royal Enfield Interceptor 650 का इंजन

इस पॉपुलर क्रूजर बाइक में एयर कूल्ड ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 2 सिलेंडर वाला 648 सीसी का इंजन आपको मिल जाता है। इस इंजन की क्षमता 47.65 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इस बाइक में 31.95 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज ऑफर करती है।