XUV700 का इंतजार हुआ कम! महिंद्रा ने आधा बैकलॉग किया दूर, जल्द ही मिलेगी आपकी SUV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

XUV700 का इंतजार हुआ कम! महिंद्रा ने आधा बैकलॉग किया दूर, जल्द ही मिलेगी आपकी SUV

Mahindra XUV700


बता दें कि पिछले कुछ महीनो में महिंद्रा ने अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने का काम किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह वेटिंग पीरियड को कम करें और अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द वाहन की डिलीवरी करे।

अगर आप निकट भविष्य में महिंद्रा XUV700 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी ने हाल में ही घोषणा की है कि लेटेस्ट तिमाही में महिंद्रा XUV700 का लगभग 16,000 आर्डर पेंडिंग है। जबकि पिछली तिमाही में XUV700 के पास 35,000 आर्डर पेंडिंग थे। यानी कि महिंद्रा ने लंबे से समय से चले आ रहे ऑर्डर बैकलॉग की समस्या को काफी हद तक सुलझा लिया है।

अब ग्राहकों को महिंद्रा XUV700 के सभी वेरिएंट की डिलीवरी एक महीने से के अंदर हो जाएगी। सिर्फ टॉप-स्पेक AX7 L ट्रिम के लिए ग्राहकों को डेढ़ महीने का इंतजार करना होगा। आइए जानते हैं ऑर्डर बैकलॉग और एसयूवी के फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कंपनी में प्रोडक्शन में लाई है तेजी

बता दें कि पिछले कुछ महीनो में महिंद्रा ने अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने का काम किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह वेटिंग पीरियड को कम करें और अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द वाहन की डिलीवरी करे। अगर महिंद्रा XUV700 की ही बात करें तो इसे एवरेज प्रति माह लगभग 8000 बुकिंग मिलती है।

एक समय तो ऐसा आ गया था जब कंपनी के कई एसयूवी का वेटिंग पीरियड 1 साल से भी अधिक चला गया था। हालांकि, अभी भी महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो N और थार का आर्डर बैकलॉग बहुत बड़ा है। इस वजह से ग्राहकों को अभी भी इसके लिए कई महीनो का इंतजार करना पड़ रहा है।

इतनी है कार की कीमत

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को महिंद्रा XUV700 में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 200bhp की अधिकतम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो 185bhp की अधिकतम पावर और 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

कार के दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 26.99 लाख रुपये तक जाती है।