70 हफ्ते तक पहुंचा इस धांसू SUV का वेटिंग पीरियड, लगातार बढ़ती जा रही इसकी डिमांड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

70 हफ्ते तक पहुंचा इस धांसू SUV का वेटिंग पीरियड, लगातार बढ़ती जा रही इसकी डिमांड

Mahindra Thar


अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुई महिंद्रा थार भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर देश में अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक रही है। इसकी लोकप्रियता और जबरदस्त डिमांड के साथ नवंबर 2023 तक थार के लिए ओपन बुकिंग की संख्या 76,000 यूनिट रही।

इसके अलावा ऑटोमेकर को 3-डोर वाली एसयूवी के लिए प्रति माह 10,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो रही है।

70 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड

नवंबर 2023 में महिंद्रा थार देश में 70 सप्ताह तक के वेटिंग पीरियड के साथ आ रही है, जबकि यह RWD हार्ड-टॉप डीजल वैरिएंट पर लागू होता है। दूसरी ओर पेट्रोल वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड की  बुकिंग के दिन से 22 सप्ताह तक है।

4WD वैरिएंट को घर ले जाने की योजना बना रहे ग्राहकों को 24 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।

इंजन पावरट्रेन

महिंद्रा थार को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्पों में RWD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है। पेट्रोल मिल में 2.0-लीटर गैसोलीन इंजन मिलता है, जो 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

दूसरी ओर ऑयल बर्नर 1.5-लीटर और 2.0-लीटर ऑप्शन में आती है। पहला 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि दूसरा 130bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।