2024 में बदल जाएगी सेडान कारों की दुनिया! ये 3 धांसू कारें मचाएंगी तहलका, देखें खासियत

अगर आप निकट भविष्य में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी डिजायर से लेकर हुंडई वरना जैसी सेडान कारें खूब पॉपुलर है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार है।
अब सेडान सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी, होंडा और स्कोडा जैसी कंपनियां चालू कैलेंडर ईयर में 3 नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इन कंपनियों की अपकमिंग नई सेडान कारों की संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
New Honda Amaze
अपने लॉन्च के बाद से भारतीय ग्राहकों के बीच होंडा अमेज पॉपुलर सेडान कारों में से एक रही है। कब कंपनी आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान अपडेटेड थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग अपडेटेड होंडा अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
New-Gen Dzire
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे पॉपुलर बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अलावा, कार में पावरट्रेन के तौर बिल्कुल नया 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिए जाने की बहुत संभावना है।
New Gen Skoda Octavia
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर सुपर्ब को री-इंट्रोड्यूस किया है। इसी क्रम में कंपनी आने वाले महीनों में ग्लोबल स्कोडा ऑक्टेविया का लेटेस्ट वर्जन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, न्यू जनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया के बारे में कंपनी ने अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।