लुक और पॉवर में नहीं है कोई आस पास, सिर्फ ₹2761 में मिल जाएगी TVS NTorq

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लुक और पॉवर में नहीं है कोई आस पास, सिर्फ ₹2761 में मिल जाएगी TVS NTorq

 TVS Ntorq 125


TVS Ntorq : देश के स्कूटर सेगमेंट में आपको सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की स्कूटर्स देखने को मिल जाएगी। जिनमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक कि स्कूटर्स शामिल हैं।

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) अपने सेगमेंट की काफी लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है।

कंपनी ने इसमें पॉवरफुल इंजन लगाया है जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। इस स्कूटर के फीचर्स आधुनिक हैं और इसमें आपको ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है।

इस स्कूटर के बेस मॉडल को कंपनी ने 79,956 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया है। जो ऑन रोड 95,948 रुपये पर पहुँच जाती है।

हालांकि इस स्कूटर पर कंपनी फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आपके पास 95 हजार रुपये नहीं हैं तो भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

TVS Ntorq 125 का फाइनेंस प्लान

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर को आप आसान फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं। इसे कंपनी 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध करा रही है।

वहीं बैंक इसपर 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 85,948 रुपये का लोन दे देती है। इसके बाद आपको 3 साल तक हर महीने 2,761 रुपये ईएमआई के तौर पर बैंक के पास जमा करना होता है।

 

TVS Ntorq 125 के इंजन की डिटेल्स

इस पॉपुलर स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 9.38 पीएस की अधिकतम पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इस इंजन के साथ कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में इस स्कूटर को आप 56.23 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। ARAI से इसे प्रमाणित भी कराया गया है।