पीएफ कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, सरकार दे रही 50 हजार रुपये का बोनस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पीएफ कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, सरकार दे रही 50 हजार रुपये का बोनस

epfo


सरकार की ओर से अब तमाम ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे जुड़कर पीएफ कर्मचारियों की किस्मत जागना बिल्कुल तय मानी जा रही है। अब पीएफ कर्मचारियों को तगड़ा फायदा दिया जा रहा है, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ बोनस के तौर पर कर्मचारियों को 50,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें। आपने देर की तो फिर पछताना पड़ेगा।

पीएफ कर्मचारियों को यूं मिल रहा 50 हजार रुपये का फायदा

पीएफ खाताधारकों के लिए सरकार की ओर से बिंदास स्कीम की शुरुआत की गई है। EDLI स्कीम के तहत 7 लाख रुपये तक का बीमा, पेंशन, इनकम टैक्स डिडक्शन जैसे कई बड़े लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक Loyalty-cum-Life फायदा भी मुहैया कराया जाता है।

इतना ही नहीं कोई कर्मचारी लगातार 20 साल तक अपने EPF अकाउंट में योगदान जारी रखता है। इसे रिटायरमेंट पर 50,000 रुपये तक का फायदा मिल जाता है। लगातार 20 साल तक अकाउंट में योगदान करने से Loyalty-cum-Life बेनिफिट का फायदा मिलता है।

वहीं, रिटायर्ड EPFO एन्फॉर्समेंट ऑफिसर और एक्सपर्ट के मुताबिक, 2020 में लॉकडाउन के समय CBDT ने Loyalty-cum-Life का लाभ प्रदान किया जाता है। 20 साल तक अपने EPF अकाउंट में योगदान किया है। केंद्र सरकार ने भी इसे इजाजत दी थी। अब उन्हें 50,000 रुपये का अधिक लाभ दिया जा रहा है।

जानिए किस हिसाब से मिलेगा फायदा

Loyalty-cum-Life बेनिफिट के अनुसार 5,000 रुपये तक की सैलरी वाले कर्मचारी को 30,000 रुपये तक लाभ प्रदान किया जाता है। 5,001 रुपए से लेकर 10,000 रुपये के बीच बेसिक सैलरी वालों को 40,000 रुपये का फायदा मिलेगा इसके बाद 10 हजार रुपये अधिक बेसिक सैलरी है तो उन्हें 50,000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा।