नई Range Rover Evoque से ज्यादा लक्ज़री और कुछ नहीं है, इतनी खूबसूरत की नहीं हटेगी निगाहें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नई Range Rover Evoque से ज्यादा लक्ज़री और कुछ नहीं है, इतनी खूबसूरत की नहीं हटेगी निगाहें

New Range Rover Evoque


Range Rover Evoque: भारतीय वाहन बाजार में लैंड रोवर ने अपनी नई रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) को लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये रखी गई है। वहीं कंपनी ने इसमें कंटीन्यूअस वेस्टलाइन, फ्लोटिंग छत, फ्लश डोर हैंडल और कूप-ईश सिल्हूट को जारी रखा है। कंपनी की इस नई एसयूवी में आपको नया फैमिली ग्रिल डिजाइन मिलता है। इस एसयूवी के लुक को स्लिम हेडलैंप और नए डीआरएल काफी इम्प्रूव कर देते हैं।


Range Rover Evoque के कलर विकल्प
कंपनी की नई रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) के कलर विकल्प की बात करें तो इसमें आपको ट्रिबेका ब्लू और कोरिंथियन ब्रॉन्ज कलर मिलता है। इसमें कंपनी कंट्रास्ट रूफ का विकल्प भी ग्राहकों को देती है। इसमें आप नारविक ब्लैक और कोरिंथियन ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में से किसी का चुनाव कर सकते हैं। इस एसयूवी में आपको पैनोरमिक रूफ के साथ ही लेदर रैप्ड सीटें मिलती हैं।

Range Rover Evoque के इंजन की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 247 बीएचपी का पावर और 365 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसका डीजल इंजन 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है।


Range Rover Evoque के आधुनिक फीचर्स
कंपनी की एसयूवी रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको पिवी प्रो तकनीक वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें कंपनी वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 11.4 इंच घुमावदार ग्लास टचस्क्रीन उपलब्ध कराती है। यह एसयूवी 3डी सराउंड व्यू, वायरलेस चार्जिंग, क्लियर साइट इंटीरियर रियर व्यू और क्लियर साइट ग्राउंड व्यू फीचर के साथ भी आती है। इसमें आपको नए साइडबार में बैठने की व्यवस्था और ऑडियो वॉल्यूम के लिए कंट्रोल मिलते हैं।