सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें डिटेल

pese


यह इजाफा कोई छोटी नहीं माना जा रहा है बल्कि पूरे 26,880 रुपये केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़त होगी ।ऐसे में जानिए केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की बात करें तो यह कब बढ़ेगा और यह बढ़ोतरी कितनी होने जा राही है।

कैबिनेट की बैठक में लिया सकता है निर्णय

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की बात करें तो पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के दौरान बढ़ोतरी का ऐलान करने जा रही है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार 15 दिनों में महंगाई भत्ते को लेकर केंद्र सरकार अहम निर्णय ले सकती है। सरकार 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट को लेकर फैसला होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

अभी 38 फीसदी में डीए में होगी बढ़त

अभी केंद्रीय कर्मचारियों की बात करें तो 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद ही गई है। कर्मचारी संगठन उम्मीद लगाई है कि महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4 फीसदी को लेकर बढ़त हो सकती है। इसके बाद उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

अगर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा रहा है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए जनवरी के समय लागू होने वाला।है, यानी उनको जनवरी और फरवरी के समय एरियर मिलने जा रहा है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद सैलरी में कितने रुपये बढ़ेंगे

जिन केंद्रीय कर्मचारियों वाला सैलरी सैलरी 18 हजार रुपये पर पहुंच गई है उन्हें अभी 38 फीसदी के हिसाब से 6,840 रुपये का फायदा होने जा रहा है। अगर ये 42 फीसदी तक पहुंचने जा रहा है। यह बढ़कर 7,560 रुपये तक पहुंचने जा रहा है। यानी डीए में 720 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जो सालाना 8,640 रुपये होने जा रहा है।

इसी तरह देखा जाए तो जिन केंद्रीय कर्मचारियों का बेसिक पे की बात करें तो अधिकतम 56 हजार रुपये पर पहुंच गया है, उनको अभी 38 फीसदी की दर से 21,280 रुपये डीए मिलने की उम्मीद है।

वहीं, इसके 42 फीसदी होने पर डीए बढ़ने के बाद 23,520 रुपये पहुंचने वाला है। यानी उनके डीए की बात करें तो 2,240 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। जबकि, डीए में सालाना 26,880 रुपये का इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।