लॉन्च होते ही ये 5 कारें मचा देंगी धूम, 10 लाख से कम होगी इन सबकी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लॉन्च होते ही ये 5 कारें मचा देंगी धूम, 10 लाख से कम होगी इन सबकी कीमत

Kia Sonet Facelift


नई दिल्ली: कहीं आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान तो नहीं कर रहे! अगर हां तो यह खबर आपके लिए है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां नए साल पर बजट सेगमेंट की कई कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग इन कारों की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है।

यानी कि एक लोअर मिडल–क्लास आदमी भी इन कारों को खरीद सकता है। इस लिस्ट में किया इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और निशान जैसी कंपनियां शामिल है। इन कारों में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन मिलेंगे।

इसके अलावा, आपको इंजन में भी ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे। आइए जानते हैं नए साल पर लॉन्च होने वाली ऐसी 5 कारों के बारे में विस्तार से।

Kia Sonet facelift

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है किया इंडिया की सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet facelift) है जिसे कंपनी ने हाल में ही अनवील किया है। किया सोनेट फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा मॉडल 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है।

किया की यह मोस्ट अवेटेड कार लेवल–1 ADAS टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड सीट और एक बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए कार में 6–एयरबैग दिया गया है।

New Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट (New Maruti Suzuki Swift) को साल 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कार HEARTECT प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं।

इसका इंजन 1.2 लीटर 3–सिलेंडर है जो 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे माइल्ड–हाइब्रिड ऑप्शन में भी लॉन्च किया जाएगा जिसे 5–स्पीड मैनुअल या 5–स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाएगा।

New Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी भारत में अपनी न्यू जनरेशन डिजायर (New Maruti Suzuki Dzire) को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कंपनी साल 2024 के मध्य में लॉन्च कर सकती है।

इस कार में ग्राहकों को 5–स्पीड मैनुअल और 5–स्पीड AMT के साथ 1.2 लीटर 3–सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं, इसमें माइल्ड–हाइब्रिड ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, स्विफ्ट और डिजायर दोनों में CNG ऑप्शन भी होंगे।

Tata Altroz Facelift

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन (Tata Altroz Facelift) को लॉन्च करने वाली है। नई टाटा अल्ट्रोज के इंटीरियर में भारी बदलाव होंगे। बता दें कि इसके टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट का साइज 10.25 इंच तक बढ़ सकता है।

जबकि इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार फ्रंट सीटें और सनरूफ भी मिल सकती है। हालांकि, इंजन कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी।

Nissan Magnite facelift

निशान नए साल पर भारत में मिड–साइज एसयूवी लॉन्च करने का प्लान कर रही है। निशान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite facelift) के एक्सटीरियर डिजाइन में काफी बदलाव होंगे जिससे यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगा।

जबकि कार में 5–स्पीड मैनुअल या सीबीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.0 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जारी रहेगा।