26km/kg माइलेज वाली ये 7-सीटर CNG कारें, कीमत और वेटिंग पीरियड भी कम!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

26km/kg माइलेज वाली ये 7-सीटर CNG कारें, कीमत और वेटिंग पीरियड भी कम!

 Toyota Rumion CNG

Photo Credit: upuklive


भारतीय बाजार में टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस और रुमियन जैसी 7-सीटर एमपीवी का जलवा है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7-सीटर रुमियन की बिक्री में ग्रोथ जारी है। 

लॉन्च होने के बाद से ही रुमियन की काफी ज्यादा डिमांड है।बुकिंग खुलते ही ग्राहक इसके सीएनजी वैरिएंट पर टूट पड़े थे, जिसके चलते कंपनी को इसके सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग अस्थाई रूप से बंद करनी पड़ी थी। फिलहाल, टोयोटा ने इस एमपीवी की बुकिंग फिर से ओपेन कर दी है।

लेकिन, इसकी डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारी डिमांड के चलते अभी भी इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जरा विस्तार से इस एमपीवी का वेटिंग पीरियड जानते हैं।

CNG पर पेट्रोल वैरिएंट से कम वेटिंग

टोयोटा रूमियन के बेस वैरिएंट (RUMION -NEO DRIVE) की बात करें, तो इसको घर लाने के लिए ग्राहकों को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। मई 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस पेट्रोल एमपीवी पर 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट (RUMION-CNG) की बुकिंग करने वालों को दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

कीमत क्या है?

इस 7-सीटर एमपीवी की कीमत भारतीय बाजार में 10,44,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹13,73,000 (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए अब जरा विस्तार से इस 7-सीटर कार का वेटिंग पीरियड जानते हैं।

फीचर्स क्या हैं?

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक AC, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन और वैरिएंट

टोयोटा रुमियन एक 7-सीटर कार है। टोयोटा रुमियन को 5 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर में पेश किया गया है। इसके वैरिएंट्स की बात करें तो ये एमपीवी 3 वैरिएंट S, G और V में उपलब्ध है।

इंजन पावरट्रेन और माइलेज

टोयोटा रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

सीएनजी वैरिएंट 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, अगर इसके माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल MT वैरिएंट 20.51KMPL का माइलेज देता है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट का माइलेज 20.11kmpl है। वहीं, इसके सीएनजी वैरिएंट का माइलेज सबसे ज्यादा 26.11km/kg है।