यह है सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यह है सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर

Top Selling Scooter : स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा का दबदबा है, जुलाई महीने में होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. इसकी कुल 1,35,327 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, सालाना आधार पर इसकी बिक्री घटी है.

Top Selling Scooter : स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा का दबदबा है, जुलाई महीने में होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. इसकी कुल 1,35,327 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, सालाना आधार पर इसकी बिक्री घटी है.


नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्कूटर और बाइक का बहुत बड़ा योगदान है. बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. वहीं, स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा(Honda Activa) का दबदबा है. होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.

जापानी ब्रांड ने बीते जुलाई महीने में एक्टिवा की 1,35,327 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में 37% कम हैं. बीते साल जुलाई में 2,13,807 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं, अगर इसी साल के जून महीने से बिक्री की तुलना करें तो जुलाई में बिक्री में 3.44% का उछाल है. जून 2023 में इसकी कुल 1,30,830 यूनिट्स बिकी थीं. 

होंडा एक्टिवा के बारे में

गौरतलब है कि एक्टिवा 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन के आता है. बिक्री में इन दोनों के आंकड़े शामिल हैं. छोटे इंजन वाले Honda Activa  में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 7.73bhp और 8.90Nm जनरेट करता है. इसकी कीमत 75,347 रुपये से शुरू होकर 81,348 रुपये तक जाती है. इसका मुकाबला TVS Jupiter, Suzuki Access, Yamaha Ray ZR और Hero Pleasure Plus जैसे स्कूटर्स से रहता है.

वहीं, होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है, जो 88,979 रुपये तक जाती है, जो 8.19bhp और 10.4 Nm जनरेट करता है. इसका मुकाबला Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, TVS Jupiter 125 और Hero Destini 125 जैसे स्कूटर्स से रहता है. यह 55 kmpl तक का माइलेज देती है.