कई सालों से भारतीयों के दिलों पर राज करते यह बेहतरीन SUV कारें, ख़बर पर पूरी तरह नज़र डालें

Best SUV with 20 kmpl Mileage : आज हम आपको एक ऐसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले 15 सालों से लोगों के दिलों पर छाई हुई है और मज़े की बात ये है की इसकी कीमत 10 लाख से भी कम है | आइये जानते हैं इसके बारे में
New Delhi : पूरी दुनिया के साथ ही इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में भी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. कभी तक केवल ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पसंद रही एसयूवी आज शहरी इलाकों में रहने वाले छोटे से लेकर बड़े परिवारों की प्राइमरी कार के तौर पर स्थान लेने लगी है. फिर चाहे बात की जाए कॉम्पैक्ट एसयूवी यानी 5 सीटर की या फुल साइज 7 सीटर की, दोनों पर ही लोगों का प्यार बरस रहा है. 7 सीटर एसयूवी की बात करें तो ये कारें बेहतरीन फैमिली कार बनकर सामने आई हैं. चलने में पावरफुल, कंफर्ट में बेहतर और किसी भी रास्ते पर आसानी से चलने वाली इन गाड़ियों को जॉइंट फैमिली के लोग खासा पसंद करते हैं. हालांकि, इनकी दो बड़ी कमियां हैं जिसके चलते इनको सभी लोग खरीद नहीं पाते. ये कमियां हैं-
इनकी ज्यादा कीमत और कम माइलेज. किसी भी 7 सीटर कार का माइलेज 7 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच ही आता है. इसी के चलते हर कोई इनको खरीदना पसंद नहीं करता, क्योंकि रोजमर्रा की ड्राइविंग में ये काफी महंगी पड़ती हैं. परंतु, बाजार में एक एसयूवी ऐसी भी है जो 15 साल से भी ज्यादा समय से बाजार में मौजूद है और कितनी ही गाड़ियां इसके सामने आईं और गईं, लेकिन इसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. कोई गाड़ी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई. इसकी कीमत ऐसी है कि उसमें एक हैचबैक आती है. इस 7 सीटर एसयूवी का माइलेज किसी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी या हैचबैक से भी ज्यादा है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की देसी गाड़ी कही जाने वाली बोलेरो (Mahindra Bolero) की. शहरी इलाके हों या ग्रामीण बोलेरो लोगों की पहली पसंद होती है. कारण है इसका मजबूत बिल्ट, कम कीमत और शानदार माइलेज. यदि आप भी सालों साल साथ निभाने वाली और कम मेंटनेंस के साथ आने वाली एसयूवी की चाहत रखते हैं तो बोलेरो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आइये आपको बताते हैं इस एसयूवी की क्या खासियत हैं.
दमदार है इंजन
बोलेरो के इंजन की बात की जाए तो महिंद्रा इस एसयूवी में आज भी ट्रैडिशनल डीजल इंजन देती है. एसयूवी में 1493 सीसी का टर्बो चार्ज्ड इंजन आता है जो 74.96 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. बोलेरो में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही आपको मिलता है.
शानदार है माइलेज
बोलेरो के माइलेज की बात की जाए तो सिटी राइड के दौरान ये 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं हाईवे राइड के दौरान इसका माइलेज 20 किलोमीटर से भी ज्यादा तक जाता है.
मेंटेनेंस भी काफी कम
बोलेरो की अनुमानित सालाना मेंटेनेंस 8 से 10 हजार रुपये तक आती है. जिसका सीधा मतलब है कि इसको अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो ये 1.25 से 1.5 हजार रुपये के बीच का खर्च बैठता है जो अन्य किसी भी हैचबैक या एसयूवी से ज्यादा है. हालांकि ये मेंटेनेंस सामान्य सर्विस की है यदि कार का कोई भी पार्ट बदलता है तो उसका खर्च अलग आता है.
कीमत भी कम
बोलेरो की कीमत आपको किसी सामान्य हैचबैक से भी कम ही लगेगी. इस 7 सीटर एसयूवी को कंपनी 3 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 10.79 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी.