Harley और Triumph को टक्कर देने जल्द आने वाली है ये दो धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, जाने कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Harley और Triumph को टक्कर देने जल्द आने वाली है ये दो धांसू स्पोर्ट्स बाइक्स, जाने कीमत

New Gen KTM 390 Duke


नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : भारतीय टू व्हीलर बाजार का नाम दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में शामिल किया जाता है। यहाँ आए-दिन कोई न कोई नई बाइक लॉन्च होती ही रहती है। अब इस महीनें यानी सितंबर 2023 की ही बात करें तो आपको बता दें कि इस महीनें कई नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च किया जाएगा। जिनमें तीन से चार लाख रुपये के बजट में भी कई बाइक शामिल हैं। इस रिपोर्ट में आप इन्ही बाइक्स के बारे में जानेंगे।

New Gen KTM 390 Duke

New Gen KTM 390 Duke बाइक को कंपनी इसी महीनें लॉन्च करने वाली है। इसे सितंबर महीनें के अंत तक बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट, नया स्प्लिट सीट सेटअप, एक्सपोज्ड रियर सबफ्रेम, बड़ा फ्यूल टैंक और स्पोर्टी राइडिंग स्टांस देखने को मिलने वाला है।

कंपनी इसमें 399cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन देने वाली है। जिसकी क्षमता 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करने की होगी। इसमें कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स दे सकती है।

APRILIA RS 440

इस महीनें देश के टू व्हीलर बाजार में अप्रिलिया आरएस 440 (APRILIA RS 440) बाइक लॉन्च होने वाली है। कंपनी अपनी इस नई बाइक को 7 सितंबर के दिन लॉन्च करेगी। इस बाइक को कंपनी 440cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश करने वाली है। जो RS660 के पैरेलल-ट्विन इंजन पर आधारित है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 3.50 लाख से 4 लाख रुपये के बीच रह सकती है।

इसके अलावा भी मार्केट में आपको आने वाले दिनों में कई बेहतरीन बाइक लॉन्च होती दिख जाएगी। आपको बता दें की ऊपर हमने जिन दो बाइक्स के बारे में बात की है। वो काफी पॉवरफुल बाइक्स हैं और पॉवरफुल इंजन के साथ आती हैं।

इन बाइक्स की क्षमता ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने की है। इनमें आपको बेहतर राइड एक्सपीरियंस के लिए कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।