110 CC वाला ये स्कूटर मिल रहा मात्र 10 हजार में, 64 kmpl की देता है जबरदस्त माइलेज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

110 CC वाला ये स्कूटर मिल रहा मात्र 10 हजार में, 64 kmpl की देता है जबरदस्त माइलेज

pic


Mileage Scooters की बड़ी लंबी रेंज टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जिसमें होंडा से लेकर सुजुकी तक के स्कूटर शामिल हैं। इस मौजूद रेंज में हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर (TVS Motor) के बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के बारे में जो अपनी कीमत के साथ साथ माइलेज और हल्के वजन के चलते बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में बना रहता है।

Also Read - Toll Tax New Rules: टोल प्लाजा पर लगी है इतने मीटर की लाइन, तो बिना पैसा दिए निकालें गाड़ी

अगर आप भी एक माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बतौर विकल्प यहां जान लीजिए टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की कीमत, माइलेज और इंजन के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल ताकि आपको कैश पेमेंट के साथ साथ लोन प्लान का भी ध्यान रहे।

TVS Jupiter Price

यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस जुपिटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट के बारे में जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम, कीमत 74,068 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 86,068 रुपये हो जाती है। कैश पेमेंट में इस स्कूटर को खरीदने के लिए 86 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर आपको 10 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देने पर भी मिल जाएगा।

TVS Jupiter Finance plan

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 10 हजार रुपये होने जरूरी हैं क्योंकि ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इतनी रकम होने पर इस स्कूटर के लिए 71,623 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

TVS Jupiter Down payment

लोन जारी होने के बाद आपको टीवीएस जुपिटर की डाउन पेमेंट के लिए 10 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा तय की गई 36 महीने की अवधि के अंदर हर महीने 2,301 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। TVS Jupiter के आसान फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर के इंजन और माइलेज की भी कंप्लीट डिटेल जान लीजिए।

TVS Jupiter STD Engine and Transmission

टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने 109.7 सीसी का इंजन लगाया है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित यह CVTI इंजन 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Jupiter STD Mileage

टीवीएस मोटर्स दावा करती है कि ये जुपिटर स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।