बड़ी फैमिली वालों के लिए है ये 7 सीटर कार! माइलेज भी दमदार

नई दिल्ली, 06 सितम्बर , 2023 : अगर आप इस फेस्टिवल पर कोई सेवन सीटर यानी की फैमिली कार खरीदने के तलाश में है। और यह भी चाहते हैं कि आपकी इसे हम कमाई भी करें तो आपके लिए यहां पर मार्केट में मौजूद बेस्ट और धमाकेदार माइलेज वाली पॉपुलर एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप इसे आप बड़ी फैमिली के साथ-साथ लंबे टूर पर कमाई के लिए ऐसे काम में ला सकते हैं।
यहां पर बात हो रही है 7 सीटर मारुति अर्टिगा के बारे में। कंपनी की यह गाड़ी कई सालों से ग्राहकों की सेवा कर रही है। मारुति अर्टिगा का साइज कॉपैक्ट होने के साथ-साथ इसे गांव हो, कस्बा हो इसे चलाना काफी आसान रहता है। कम मेंटेनेंस के वजह से लोग इस किफायती कर को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) फिलहाल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और ये टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की कैटेगरी में भी अपनी जगह बनाती है।
अर्टिगा (Maruti Ertiga) कीमत
अर्टिगा (Maruti Ertiga) कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 13.64 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
अर्टिगा (Maruti Ertiga) का इंजन और माइलेज
कंपनी अर्टिगा में 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन दे रही है। पेट्रोल के साथ ये 101.65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और सीएनजी पर ये 86.63 बीएचपी की पावर देता है। अर्टिगा पेट्रोल पर 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजऔर सीएनजी पर 27 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा माइलेज है।
अर्टिगा (Maruti Ertiga) के फीचर्स
अर्टिगा में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है, कंपनी ने इसमेंको एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, पावर स्टीयरिंग, ऑल पावर विंडो, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, चाइल्ड लॉक, आसइसो फिक्स चाइल्ड सीट्स जैसा खासियतें मिल रही है।