Ola को मात देने लांच हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 104 किमी. की रेंज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Ola को मात देने लांच हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 104 किमी. की रेंज

 Kinetic Zulu electric scooter


नई दिल्ली: काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे काइनेटिक ज़ुलु कहा जा रहा है। यह कंपनी के लाइनअप में चौथा मॉडल है। इसे महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमतें मुंबई में मिलने वाली FAME-2 सब्सिडी के बाद 94,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। मार्केट में इसकी लॉन्चिंग Ola S1 X के साथ होगी। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है।

60kph की अधिकतम स्पीड 

जुलु को चलाने के लिए इसमें एक हब मोटर मिलता है, जिसे हम अधिकांश कम लागत वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में देखते हैं। इसे 2.1kW पीक पावर के लिए रेट किया गया है, जो इसे 60kph की अधिकतम स्पीड का दावा करता है। इसके मोटर को केवल एक हल्के 93 किग्रा स्कूटर को चलाने के लिए तैयार किया गया है। 

104 किमी. की रेंज

बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महंगा कंपोनेंट होता है। इसलिए, यहां एक काफी छोटी 2.27kWh यूनिट की बैटरी कोई आश्चर्य की बात नहीं है, जो 104 किमी. की रेंज के लिए अच्छा है। वास्तविक दुनिया में इसे लगभग 70-75 किमी. होना चाहिए। लेकिन, फिर भी अधिकांश लोगों के डेली जरूरतों के लिए पर्याप्त होना चाहिए। इसे केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

फीचर स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, डुअल डिस्क ब्रेक और 10-इंच के व्हील्स मिलते हैं। वहीं, अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LCD यूनिट, एक LED DRL देखने को मिलता है।

बैटरी सब्सक्रिप्शन पैकेज

जुलु ईवी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ऑनलाइन खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। इसे बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ भी पेश किया जा रहा है। इसमें आप लगभग 69,000 रुपये की कीमत पर बिना बैटरी पैक के स्कूटर खरीदते हैं और फिर बैटरी सब्सक्रिप्शन के रूप में 800 रुपये प्रति माह का भुगतान करते हैं।