इस बाइक ने बुलेट और हिमालयन को बिक्री में पीछे छोड़ा, जानिए क्या है खास

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस बाइक ने बुलेट और हिमालयन को बिक्री में पीछे छोड़ा, जानिए क्या है खास

Classic 350


भारतीय ग्राहकों के बीच 350 से 450cc की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। बता दें कि इस सेगमेंट में बीते कुछ सालों से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल का एकतरफा दबदबा रहा है।

एक बार फिर बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने बाजी मार ली है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस दौरान 10.06 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 29,476 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में क्लासिक 350 ने कुल 26,781 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। बता दें कि बीते महीने 350 से 450cc सेगमेंट की टॉप-10 बिक्री लिस्ट में ऊपर से 5 पोजीशन पर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल का कब्जा रहा। आइए जानते हैं बीते महीने हुई इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री के बारे में विस्तार से।

तीसरे नंबर पर रही बुलेट 350

मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने इस दौरान 2.45 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,186 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने इस दौरान 8.10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,165 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मिटीयोर 350 रही। रॉयल एनफील्ड मिटीयोर 350 ने इस दौरान 33.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,132 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही हार्ले डेविडसन X440

बाइक बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। रॉयल एनफील्ड हिमालय ने इस दौरान 2,917 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, 20.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,778 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर छठे नंबर पर जावा येजदी रही।

जबकि 224 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके ट्रायंफ 400 7वें नंबर पर रही। वहीं, 1,826 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके आठवें नंबर पर होंडा H’Ness 350 रही। इसके अलावा, 1,441 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके नौवें नंबर पर होंडा सीबी 350 जबकि दसवें नंबर पर 1,153 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके हार्ले डेविडसन X440 रही।