युवाओं की पहली पसंद है Royal Enfield की ये Bike, यहां मिल रही है काफी कम कीमत में !

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

युवाओं की पहली पसंद है Royal Enfield की ये Bike, यहां मिल रही है काफी कम कीमत में !

Royal Enfield Thunderbird

Photo Credit: upuklive


Royal Enfield Thunderbird: अगर आपको भी क्रूजर सेगमेंट की बाइक्स काफी ज्यादा पसंद आती है तो आपको एक नजर Royal Enfield Thunderbird 350 बाइक पर डाल लेनी चाहिए, यह बाइक काफी बढ़िया फीचर्स के साथ तो आती है साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार लगता है अभी यह बाइक मात्र 1 लाख़ रुपए में मिल रही है जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ही 1,56,658 रुपए है, आईए जानते हैं इस बाइक में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको लेने के तरीके के बारे में।

Royal Enfield Thunderbird बाइक में मिलते हैं दमदार फीचर्स

अगर हम Royal Enfield Thunderbird बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला ट्विन स्पार्क एयर कूल इंजन मिल जाता है जो 20.07 PS की पावर तथा 28 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके फ्रंट तथा रीयर में डिस्क ब्रेक डुएल चैनल ABS के साथ आते हैं बाइक में आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर तथा एनालॉग में टेकोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गाज मिल जाता है।

इस बाइक के अंदर आप एक बार में 20 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं इसका ग्राउंड लेंस 132 MM है तथा बाइक का कर्ब वेट 197 Kg है। बाइक में हैलोजन हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट तथा टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब आता है। इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन तथा रीयर में ट्विन गैस अब्जॉर्प्शन सस्पेंशन मिलता है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक ट्यूब वाले टायर्स तथा स्पोक व्हील्स के साथ आती है।

Royal Enfield Thunderbird बाइक को मात्र 1 लाख़ रुपए खरीदने का तरीका

अगर आप भी Royal Enfield Thunderbird बाइक को मात्र ₹1,00,000 की कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको bikedekho.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां यूज्ड बाईक्स की लिस्ट में यह बाइक लिस्टेड है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि इस बाइक के टॉप मॉडल की ओरिजिनल एक्स शोरूम कीमत 1,56,658 रुपए है, हालांकि इस बाइक को मार्च 2020 से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

अगर आप इसकी सेकंड हैंड बाइक को bikedekho.com से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वहां पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको सेलर की सारी जानकारी मिल जाएगी।